Ajit Agarkar Birthday पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर हुए 46 साल के, उनके नाम दर्ज है ये अनोखा रिकॉर्ड
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। पूर्व तेज गेंदबाज और टीम इंडिया के मौजूदा चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर अपना 46 वां जन्मदिन मना रहे हैं।उनका जन्म 4 दिसंबर 1977 को मुंबई में हुआ था। वनडे, टेस्ट और टी 20 तीनों ही प्रारूप के तहत अजीत अगरकर ने अपना जलवा दिखाया। एक कारनामा तो उन्होंने ऐसा किया, जिसे क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर भी नहीं कर सके।

अजीत ने भारत के लिए 26 टेस्ट मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 58 विकेट चटकाए थे।इसके अलावा उन्होंने 191 वनडे मैचों 288 और 4 टी 20 मैचों में 3 विकेट अपने नाम किए हैं।वह एक ऑलराउंडर खिलाड़ी थे, टेस्ट मैच में उनके बल्ले से एक शतक और वनडे में तीन अर्धशततक भी निकले थे।गेंदबाजी में उन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड बनाए थे। अगरकर के नाम सबसे तेज 50 विकेट भी लेने का रिकॉर्ड दर्ज था। लेकिन बाद में श्रीलंका के खिलाड़ी अंजता मेंडिस ने इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया।
IND Vs AUS 5th T20 Highlights भारत ने कंगारुओं को 6 रन से दी मात, सीरीज पर 4-1 से कब्जा जमाया

अजीत अगरकर ने 23 मैच में 50 विकेट लिए थे, जबकि मेंडिस ने 19 मैचों में 50 विकेट लिए थे। अजीत अगरकर ने गेंदबाजी में तो अपना जलवा दिखाया ही, साथ ही उन्होंने बल्लेबाजी में ऐसा कारनामा किया था, जिसे सचिन तेंदुलकर भी नहीं कर सके ।
ताहलिया मैक्ग्रा और जेस जोनासन का ध्यान अब भारत दौरे की तैयारी पर

अजीत अगरकर ने क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ शतकीय पारी खेली है। सचिन कभी टेस्ट प्रारूप में इस मैदान पर शतक नहीं जड़ सके थे। बता दें कि अजीत अगरकर मौजूदा समय में भारतीय टीम के मुख्य चीफ सिलेक्टर हैं।उनके द्वारा चुनी गई टीम ने ही हाल ही में एशिया कप 2023 और वनडे विश्व कप 2023 के तहत दमदार प्रदर्शन करके दिखाया।

221 international matches 👌
349 international wickets 🙌
2007 World T20-winner 🏆
Here's wishing Former #TeamIndia cricketer and present Chairperson of the Senior Men’s Selection Committee - Ajit Agarkar a very Happy Birthday 🎂👏 pic.twitter.com/xe9MFlqzO2
— BCCI (@BCCI) December 4, 2023

