Samachar Nama
×

AUS VS BAN  लगातार तीसरे T20I में बांग्लादेश  ने ऑस्ट्रेलिया को दी मात, किया बड़ा कारनामा 
 

AUS VS BAN

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। आखिरी टी 20 मैच  में बांग्लादेश ने  ऑस्ट्रेलिया को  10 रनों से करारी मात देकर सीरीज में   3-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। ढाका में खेले गए इस मैच के तहत दोनों टीमों के बीच जबरदस्त भिड़ंत  देखने को मिली। मुकाबले में बांग्लादेश  ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में  9 विकेट पर  127 रन बनाए।

ऑस्ट्रेलिया के इस  गेंदबाज ने T20I क्रिकेट में  डेब्यू मैच के तहत हैट्रिक लेकर रचा इतिहास
 


AUS VS BAN

बांग्लादेश के लिए कप्तान  महुदुल्लाह ने   53 गेंदों में 52 रनों की पारी खेली ।  वहीं ऑस्ट्रेलिया  ने  के लिए   नाथन एलिस ने डेब्यू मैच में हैट्रिक ली और तीन विकेट चटकाए। इसके अलावा  जोश हेजलवुड  और एंडम  जंपा ने   2-2 विकेट लिए।वहीं इसके जवाब में  ऑस्ट्रेलिया  20 ओवर में 4 विकेट पर 117 रन बना सकी ।

VIDEO Jasprit Bumrah के जबरदस्त छक्के के मुरीद हुए  Sachin Tendulkar,  ऐसे दिया रिक्शन 

AUS VS BAN

ऑस्ट्रेलिया के लिए मिशेल मार्श  ने  47 गेंदों में  51 रनों की  पारी खेली  और  बेन मैकडेर्मोट  ने   35 रनों की पारी खेली, लेकिन कोई खिलाड़ी जीत नहीं दिला सका। बांग्लादेश के लिए      शौरीफुल इस्लाम ने दो विकेट लिए, जबकि   नसुम  अहमद और शाकिब अल हसन   ने एक-एक विकेट लिया।   बांग्लादेश ने  ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ   टी 20 सीरीज जीतकर इतिहास भी रचा है ।

IND VS ENG: ऋषभ पंत  को लेकर ब्रायन लारा ने किया ये जबरदस्त ट्वीट, जानिए क्या कहा

AUS VS BAN

बता दें कि बांग्लादेश ने  पहली बार  ऑस्ट्रेलिया से कोई सीरीज जीती है । इसके अलावा बांग्लादेश ने पहली बार   ऑस्ट्रेलिया के  खिलाफ लगातार तीन टी 20 मैच जीते  हैं । किसी प्रारूप के तहत  बांग्लादेश ने पहली बार  ऑस्ट्रेलिया को लगातार तीन  अंतर्राष्ट्रीय मैचों  में हराया । इस साल  होने वाले टी 20विश्व कप से पहले    बांग्लादेश का टी   20 सीरीज में जीतना  काफी अहम है। बांग्लादेश की टीम टी 20 विश्व कप में भी खिताब की दावेदारी करती हुई नजर आएगी।

AUS VS BAN


 


 

Share this story