Samachar Nama
×

Asia Cup 2023 की ओपनिंग सेरेमनी का कहां होगा आयोजन, सामने आया बड़ा अपडेट
 

89999

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।एशिया कप 2023 का आयोजन पाकिस्तान की मेजबानी में होना है।हालांकि टूर्नामेंट के चार मैच ही पाकिस्तान में खेले जाएंगे,जबकि बाकी 9 मुकाबले श्रीलंका में आयोजित होंगे। एशिया कप में 6 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं और टूर्नामेंट की शुरुआत 30 अगस्त से होने वाली है। सबसे बड़ा सवाल यह है कि पाकिस्तान और श्रीलंका में से कहां एशिया कप की ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन होगा।

World Record के बेहद करीब पहुंचे Rohit Sharma, बस इतने छक्कों की है दरकार 
 

Asia Cup 2023: एशिया कप में क्या होगी मैचों की टाइमिंग, जानें कितने बजे शुरू होंगे टीम इंडिया के मैच

एशिया कप 2023 की ओपनिंग सेरेमनी 30 अगस्त को होगी।इस ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन पाकिस्तान और नेपाल के बीच मैच से होगा। ओपनिंग सेरेमनी के समय का अभी खुलासा नहीं हुआ है। टूर्नामेंट का पहला मैच मुल्तान में ही खेला जाएगा और यहीं ओपनिंग सेरेमनी आयोजित होगी।एशिया कप की ओपनिंग सेरेमनी का हॉटस्टार पर लाइव देख सकते हैं।इस टूर्नामेंट को एशिया का महाकुंभ ही कहा जाता है ।

 Asia Cup 2023, IND vs PAK, Dream11 भारत-पाकिस्तान के बीच होगा महामुकाबला, इन खिलाड़ियों के साथ चुने ड्रीम 11
IND VS PAK1--1-111

हर बार की तरह इस बार भी  जबरदस्त भिड़ंत एशिया कप में देखने को मिलेंगी। सबसे खास तब होता है जब भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच आमना -सामना होता है। भारत और पाकिस्तान की टीमें जब भी आमने -सामने होती हैं तो उनके बीच रोमांचक भिड़ंत ही देखने को मिलती है।

Asia Cup 2023 से पहले पाक कप्तान Babar Azam का बड़ा बयान, अचानक टीम इंडिया को दी धमकी
 

ind vs nz,india vs new zealand,ind vs nz live,ind vs nz odi,ind vs nz 1st odi,nz vs ind,ind vs nz live match,ind vs nz 2023,ind vs nz highlights,ind vs nz 1st odi 2023,ind vs sl,nz vs ind live,ind vs nz 1st odi live,ind vs nz dream11,ind vs nz odi highlights today,ind vs nz odi series,new zealand vs india,ind vs nz dream11 team,ind vs nz dream11 today,#pak vs nz,live ind vs nz live score,ind vs nz live match today,india vs new zealand live

भारत और पाकिस्तान के बीच दो सितंबर को महामुकाबला खेला जाएगा। यह मैच श्रीलंका की धरती पर कैंडी शहर में होना है। बता दें कि भारत ने पाकिस्तान का दौरा करने से इनकार कर दिया था।इसलिए टूर्नामेंट के कुछ मैच श्रीलंका में हो रहे हैं।भारत अपने सभी मैच श्रीलंका में ही खेलने वाला है।टीम इंडिा का इस टूर्नामेंट में अब तक दबदबा रहा है।
 

pak

Share this story