Asia Cup 2023, IND vs PAK, Dream11 भारत-पाकिस्तान के बीच होगा महामुकाबला, इन खिलाड़ियों के साथ चुने ड्रीम 11
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।एशिया कप 2023 का आगाज तो 30 अगस्त से हो जाएगा, वहीं भारतीय टीम अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ ही खेलेगी। 2 सितंबर को श्रीलंका के कैंडी में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला जाएगा।भारत और पाकिस्तान जब भी आमने -सामने होती हैं तो उनके बीच रोमांचक भिड़ंत ही देखने को मिलती है। दोनों टीमों के पास दमदार खिलाड़ी मौजूद हैं।वैसे गौर किया जाए तो भारत का पाकिस्तान पर पलड़ा भारी रहा है।
Asia Cup 2023 के लिए टीम इंडिया का प्लेइंग XI हुआ तय, इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका
वैसे हम यहां गौर कर रहे हैं कि भारत और पाकिस्तान मैच के लिए परफेक्ट ड्रीम 11 का क्या हो सकता है जो आपको अच्छे अंक दिला सकती है। ड्रीम 11 टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में ईशान किशन को चुना जा सकता है, वहीं मोहम्मद सिराज भी एक विकल्प मौजूद हैं । बल्लेबाजों के रूप में बाबर आजम को चुन सकते हैं जो इस वक्त जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं ।
Asia Cup 2023 से पहले पाक कप्तान Babar Azam का बड़ा बयान, अचानक टीम इंडिया को दी धमकी

वहीं इमाम उल हक को चुना जा सकता है।इसके अलावा विराट कोहली, शुभमन गिल अच्छे विकल्प हैं। वहीं ऑलराउंडर के तौर पर शादाब खान ,रविंद्र जडेजा और हार्दिक पांड्या को चुना जा सकता है। शादाब की गिनती खतरनाक खिलाड़ियों में होती है, वहीं रविंद्र जडेजा मैच विनर खिलाड़ी हैं ।
और हार्दिक पांड्या भी दमदार कर लेते हैं। वहीं गेंदबाजों के रूप में शाहीन शाह अफरीदी, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव को चुना जाना सही साबित होगा।पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी खतरनाक गेंदबाजों में से एक हैं।यही काम टीम के लिए मोहम्मद सिराज कर रहे हैं।वहीं चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव का जवाब नहीं है। ड्रीम 11 टीम के कप्तान के तौर पर विराट कोहली और उपकप्तान बाबर आजम को चुना सकते हैं।

बेस्ट ड्रीम इलेवन
कप्तान- विराट कोहली
उपकप्तान- बाबर आजम
विकेटकीपर- ईशान किशन/मोहम्मद रिजवान
बल्लेबाज- बाबर आजम, इमाम उल हक, विराट कोहली, शुभमन गिल
ऑलराउंडर - शादाब खान, रविंद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या
गेंदबाज- शाहीन शाह अफरीदी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव
एशिया कप 2023 के लिए भारत की 17 सदस्यीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, ईशान किशन, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा

