Asia Cup 2023 के बीच क्रिकेट जगत में मचा हड़कंप, मैच फिक्सिंग के आरोप में गिरफ्तार हुआ ये खिलाड़ी
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। एशिया कप 2023 का आयोजन इन दिनों हो रहा है। इस टूर्नामेंट में भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका समेत छह टीमें हिस्सा ले रही हैं । लेकिन इन सब बातों के बीच श्रीलंका क्रिकेट जगत से बुरी ख़बर सामने आ रही है । श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर सचित्रा सेनानायके मैच फीक्सिंग के मामले में बुरी तरह फंस गए हैं ।

सचित्रा सेनानायके को बुधवार को मैच फिक्सिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया। जनवरी 2012 में अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर की शुरुआत करने वाले सचित्रा सेनानायके इससे पहले गेंदबाजी एक्शन चलते भी काफी सुर्खियां में रह चुके हैं।खेल की भ्रष्टाचार जांच ईकाई ने श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर सचित्रा सेनानायके को गिरफ्तार किया, जब सुबह उन्होंने आत्मसमर्पण कर दिया ।
Asia Cup 2023 PAK vs BAN के लाइव मैच में पाकिस्तान को बड़ा झटका, घातक खिलाड़ी हुआ चोटिल

तीन सप्ताह पहले अदालत ने उनके विदेश जाने पर रोक लगा दी थी, उन पर 2020 लंका प्रीमियर लीग के मैच फिक्स करने की कोशिश करने का आरोप लगा है। उन्होने कथित रूप से दो खिलाड़ियों को टेलिफोन पर मैच फिक्स करने के लिए उकसाया था।38 वर्षीय सचित्रा सेनानायके ने 2012 और 2016 के बीच श्रीलंका के लिए एक टेस्ट, 49 वनडे और 24 टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं।
ODI World Cup 2023 में संकट में फंस सकती है Team India, ये चूक पड़ जाएगी भारी

सचित्रा सेनानायके को इस टेस्ट में कोई भी विकेट नहीं मिला था।वहीं वनडे में उन्होंने 53 और टी 20 में 25 विकेट झटके।इससे पहले श्रीलंका के इस ऑफ स्पिनर पर आईसीसी ने साल 2014 मई में इंग्लैंड दौरे के दौरान संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के लिए प्रतिबंध लगाया था।इस दिग्गज का गिरफ्तार होना श्रीलंकाई क्रिकेट जगत के लिए शर्मसार करने वाली घटना है।


