Samachar Nama
×

Asia Cup 2023 PAK vs BAN के लाइव मैच में पाकिस्तान को बड़ा झटका, घातक खिलाड़ी हुआ चोटिल
 

pak-1--1-1-11199999000-00

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। एशिया कप 2023 में सुपर 4 का पहला मैच पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा है। इस जारी मैच के बीच पाकिस्तान के लिए बुरी ख़बर सामने आई है।टीम के स्टार तेज गेंदबाज नसीम शाह बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे मैच में फील्डिंग करते हुए चोटिल हो गए। बता दें कि नसीम शाह इतनी तेज गिरे कि उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा।नसीम शाह को चोट लगने के बाद फील्ड से बाहर जाना बिल्कुल भी अच्छे संकेत नहीं है।  

ODI World Cup 2023 में संकट में फंस सकती है Team India, ये चूक पड़ जाएगी भारी
 

pak vs ban

 पाकिस्तान को इसके बाद अगला मैच भारत के खिलाफ खेलना है। भारत और पाकिस्तान की टीमें  सुपर 4 में 10 सितंबर को भिड़ंने वाली है। इस महामुकाबले से भी नसीम शाह बाहर होते हैं तो पाकिस्तान के लिए बड़ा झटका ही होगा। ग्रुप स्टेज में भारत के खिलाफ खेले गए मैच में नसीम शाह ने शानदार प्रदर्शन किया था।

ODI World Cup 2023 में संकट में फंस सकती है Team India, ये चूक पड़ जाएगी भारी

pak vs ban

उन्होंने 8.,5 ओवर में 3 विकेट झटके थे। इस दौरान उन्होंने सिर्फ 4.10  की औसत से 36 रन खर्च किए थे।ऐसे में 10 सितंबर को खेले जाने वाले मैच में भी वो पाकिस्तान के लिए अहम साबित हो सकते हैं।पाकिस्तान की टीम यही उम्मीद करेगी कि नसीम शाह की चोट ज्यादा गंभीर ना हो।

अफगानिस्तान के धाकड़ खिलाड़ी ने पूरे किए 5000 रन, ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी
 

pak vs ban

नसीम शाह मौजूदा वक्त में एशिया कप 2023 के तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं, उन्होंने अब तक खेले गए तीन मैचों में महज 15 की औसत से5 विकेट लिए हैं ।बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे मैच में भी उन्होंने चोटिल होने से पहले एक विकेट लिया था।

pak vs ban

Share this story

Tags