Samachar Nama
×

Ashes Series Aus vs Eng बेन स्टोक्स की गेंद पर डेविड वॉर्नर हुए बोल्ड, लेकिन फिर भी नहीं लौटे पवेलियन , जानिए क्यों

AUS VS ENG

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।  ऑस्ट्रेलिया  और इंग्लैंड  एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच में भिड़ं रही हैं। दोनों टीमों  के बीच गाबा मैदान पर मुकाबला खेला जा रहा है। मैच के पहले दिन इंग्लैंड की टीम  147 रनों पर जाकर ढेर हुई, इसके जवाब में दूसरे  दिन   ऑस्ट्रेलिया ने एक विकेट पर 113 रन बना लिए थे।

BCCI लेगा बड़ा फैसला, KL Rahul को दी जाएगी बड़ी जिम्मेदारी 
 


David Warner on Virat Kohli:  इस मामले में विराट के आगे नतमस्तक हुए  डेविड वॉर्नर,  तारीफ  में कही बड़ी बात

मुकाबले में खेलते हुए कंगारू  बल्लेबाज डेविड वॉर्नर  भाग्यशाली  रहे क्योंकि  बेन स्टोक्स की गेंद पर बोल्ड हो  गए थे। लेकिन नो बॉल होने की वजह से वह क्रीज पर बने रहे । बता दें कि  बेन स्टोक्स के ओवर को लेकर विवाद सा छिड़ गया है।  ऑस्ट्रेलिया पारी का  13 वां ओवर करने के लिए कप्तान जो रूट ने बेन स्टोक्स को  गेंद थमाई।

 Rohit Sharma के फैंस के लिए आई बड़ी खुशख़बरी, BCCI ने दिया बड़ा तोहफा 

David Warner  बने  टाइगर श्रॉफ , मशहूर गाने पर आलिया भट्ट संग लगाए  ठुमके

पहली तीन गेंदों पर चार रन आए और चौथी गेंद पर वॉर्नर  क्लीन बोर्ड हो  गए। टीवी  अंपायर ने जब चेक किया  तो पता चला कि यह नोबॉल थी उस वक्त वॉर्नर  17 रन बनाकर खेल रहे थे। बाद में रिप्ले से पता चला कि स्टोक्स की पहली तीन गेंदे नोबॉल थीं जिसे टीवी अंपायर ने  नजर अंदाज कर  रहे हैं।

IND vs SA दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए हुआ टेस्ट टीम का ऐलान, Ajinkya Rahane को लगा बड़ा झटका

David Warner  बने  टाइगर श्रॉफ , मशहूर गाने पर आलिया भट्ट संग लगाए  ठुमके

इस पर  कंगारू टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने भी नाराजगी जाहिर की है।  उन्होंने कहा कि  अगर टीवी  अंपायर का  काम है कि   वह नोबॉल चेक  करे  और वह ऐसा नहीं कर पाए तो  मेरे हिसाब से यह एकदम बकवास बात है।गौरतलब हो कि   बेन स्टोक्स लंबे वक्त के बाद क्रिकेट  में  वा्पसी कर रहे हैं। वह पिछले कुछ समय से चोट और मेंटल  हेल्थ की वजह से मैदान से दूर थे लेकिन अब एशेज के जरिए उन्होंने वापसी की है।

David Warner  बने  टाइगर श्रॉफ , मशहूर गाने पर आलिया भट्ट संग लगाए  ठुमके

Share this story