Samachar Nama
×

Ashes AUS vs ENG एलेक्स कैरी  ने रचा इतिहास ऋषभ पंत का यह बड़ा रिकॉर्ड किया ध्वस्त

alex carey aus vs eng

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।   एशेज के पहले टेस्ट मैच में   ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को  मात देकर सीरीज में  1-0  बढ़त  हासिल कर ली है।  ब्रिस्बेन में खेले गए पहले टेस्ट मैच के  तहत    इंग्लैंड ने  9 विकेट से जीत दर्ज की। इस मैच के तहत कंगारू विकेटकीपर   एलेक्श कैरी ने इतिहास रच दिया और   ऋषभ पंत का बड़ा रिकॉर्ड तोड़  दिया।

MS Dhoni अभिनेता Pankaj Tripathi के साथ आए नजर, माही का नया लुक  हुआ वायरल
 


Rishabh Pant test sad

एलेक्स कैरी   डेब्यू मैच में  मेंस टेस्ट क्रिकेट में विकेट के पीछे आठ या उससे अधिक कैच पकड़ने वाले  विकेटकीपर बन गए हैं। 30 साल के कैरी ने  साथ ही इंग्लैंड क्रिस रीड  और ऑस्ट्रेलिया के ही विकेटकीपर ब्रायन टेबर के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया  है , जिन्होंने अपने डेब्यू मैच मे ही  7-7 कैच पकड़े थे ।

Ashes 2021 एडिलेड टेस्ट में David Warner खेलेंगे या नहीं, कंगारू कप्तान ने दिया अपडेट

rishabh pant

कैरी ने ब्रिस्बेन  के गाबा मैदान पर खेले गए पहले टेस्ट की पहली पारी में  तीन शिकार  जबकि दूसरी पारी में  पांच शिकार किए । साथ ही उन्होने मौजूदा विकेटकीपरों के बीच भारत    ऋषभ पंत के  अपने डेब्यू टेस्ट में किए सात शिकार लपकने का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। 

Rohit Sharma से जल्द छिनेगी टीम इंडिया की कमान, ये खिलाड़ी बनेगा नया कप्तान 

बता दें कि इस मामले में दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डीकॉक  के नाम एक बड़ा रिकॉर्ड है । डिकॉक ने बतौर विकेटकीपर     दक्षिण  अफ्रीका के  लिए अपने पहले ही टेस्ट मैच में नो शिकार  किए थे, लेकिन उससे पहले वह बतौर खिलाड़ी  मैच खेल चुके थे।

ब्रिस्बेन टेस्ट मैच की बात की जाए तो चौथे दिन इग्लैंड की पारी  297 रनों पर जाकर ढेर हुई। ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 20 रनों का लक्ष्य  मिला । कंगारू टीम ने   मामूली से जीत के लक्ष्य को  आसानी से हासिल किया।

rishabh pant



 

Share this story