Samachar Nama
×

Ashes 2023: इंग्लैंड के लिए बड़ा खतरा बनेंगे Steve Smith, आंकड़े दे रहें गवाही
 

steve-smith11115556666122211111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। ऑस्ट्रेलिया की टीम 16 जुलाई से इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज खेलने वाली है। इंग्लैंड के खिलाफ धाकड़ बल्लेबाज स्टीव स्मिथ के प्रदर्शन पर सबकी नजरें रहेंगी स्टीव स्मिथ ने हाल ही में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में शानदार शतक जड़ा था। स्टीव स्मिथ का इंग्लैंड के खिलाफ रिकॉर्ड शानदार हैं।इंग्लैंड की धरती पर स्टीव स्मिथ का बल्ला जमकर चलता है।

Team India का अचानक नया शेड्यूल आया सामने, इंग्लैंड से खेली जाएगी सीरीज
 

 

Steven Smith Test

स्टीव स्मिथ ने इंग्लैंड की धरती पर आखिरी 10 टेस्ट पारियों में 5 बार शतक का आंकड़ा पार किया है , जबकि इस खिलाड़ी ने एक  बार  दोहरा शतक का आंकड़ा पार किया है। बता दें कि स्टीव स्मिथ ने इंग्लैंड की धरती पर आखिरी 10 टेस्ट पारियों में  143, 144, 142, 92, 211, 82, 80, 23, 121 और 34 रन बनाए हैं। स्मिथ के आंकड़े बेहद ही शानदार हैं, उन्होंने अपनी पारियों में सिर्फ एक बार पचास रनों का आंकड़ा किया है।

कप्तान Rohit Sharma पर आगबबूला हुआ सेलेक्टर, बड़ा बयान देकर मचा दी सनसनी  
 

steve-smith11115556666

 

भारत के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के खिताबी मैच में स्टीव स्मिथ ने ट्रेविस हेड के साथ चौथे विकेट के लिए 285 रनों की साझेदारी की । इंग्लैंड में स्टीव स्मिथ के आंकड़े मेजबान इंग्लिश टीम की टेंशन बढ़ाने वाले हैं।

ODI World Cup 2023 से पहले टीम इंडिया के लिए खुशख़बरी, Rishabh Pant को लेकर आया बड़ा अपडेट
 

steve smith batting,

ऑस्ट्रेलिया की टीम एशेज ट्रॉफी बचाने के लिए मैदान पर उतरने वाली है। स्टीव स्मिथ  अगर अपनी ऐसी ही जबरदस्त फॉर्म जारी  रखते हैं तो ऑस्ट्रेलिया को काफी फायदा होगा और वह सीरीज की जीत की दावेदारी को मजबूत कर लेगी है।इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली एशेज सीरीज को काफी प्रतिष्ठित माना जाता है ।इस बार भी दोनों टीमों के बीच इस सीरीज के तहत जबरदस्त भिड़ंत होगी। 
steve smith lost his cool as soon as he was run out lashed out at usman khawaja111

Share this story