Samachar Nama
×

IPL 2023 के लिए Aakash Chopra ने RCB को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी, फैंस को लग सकता है बड़ा झटका
 

 Aakash Chopra

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2023 सीजन की शुरुआत होने में चंद दिन ही बाकी रह गए हैं। टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने फाफ डुप्लेसी की अगुवाई वाली आरसीबी टीम को लेकर बड़ी और चौंकाने वाली भविष्यवाणी की है। बता दें कि आरसीबी की टीम अब तक एक बार भी खिताब अपने नाम नहीं कर पाई है।इस सीजन भी टीम से ट्रॉफी की उम्मीद की जा रही है।

BAN vs IRE: विश्व कप से पहले बांग्लादेश ने मचाया तहलका, रच दिया नया इतिहास
 

Aakash Chopra test   661लेकिन आकाश चोपड़ा ने जो बात कही है, उससे फैंस को झटका लग सकता है।आकाश चोपड़ा का कहना है कि आरसीबी शायद टॉप 3 में नहीं पहुंच पाएगी।आकश चोपड़ा ने आरसीबी को लेकर बात करते हुए कहा, इस टीम को क्वालिफाई करना चाहिए लेकिन बैंगलुरु की समस्या तब होती है जब वे घर में खेलना शुरू करते हैं।

ODI World Cup से पहले बांग्लादेश को मिला घातक गेंदबाज, तूफानी प्रदर्शन करके मचाई खलबली
 

‘वो एक ग्रैंडमास्टर हैं…’ Aakash Chopra ने चहल को बताया टी20 फॉर्मेट में दुनिया का सबसे बेहतरीन स्पिनर

जब वे नेचुरल वेन्यू पर खेलते हैं तो वे एक शानदार टीम होते हैं । यह अलग तरीके की चुनौती होगी। वे शिखर पर हो सकते हैं । वे चार से छह के बीच कहीं भी फिनिश कर सकते हैं ।वे शायद टॉप -3  में नहीं आएंगे।इसके अलावा उन्होंने बैंगलोर को लेकर और भी कई बातें कही हैं।

IPL 2023: चेन्नई सुपरकिंग्स को मिली बड़ी खुशख़बरी, सीजन के पूरे मैच खेल सकता है ये धाकड़ खिलाड़ी
 

IPL 2022 RR vs RCB -----1--1-1111113311111111.GIF

बता दें कि आईपीएल 2023 का आगाज 31 मार्च से होने जा रहा  है।आरसीबी अपना पहला मैच पांच बार की खिताब विजेता मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलेगी। यह मैच दो अप्रैल को खेले जाएगा।आईपीएल के 16 वें सीजन के तहत आरसीबी कैसा प्रदर्शन करके दिखाती है, यह तो देखने वाली बात रहती है।फैंस तो यही चाहते हैं कि बैंगलोर की टीम हर हाल में खिताब का सूखा खत्म करे।
RR vs RCB Q2 Highlights11111111111111111.GIF

Share this story

Tags