Samachar Nama
×

इस मैदान पर खेला जा सकता है World Test Championship का खिताबी मैच 
 

WTC--11

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का दूसरा दौर अपना आधा सफर तय कर चुका है। टूर्नामेंट का   फाइनल मैच   2023 में खेला जाएगा। इसको लेकर आईसीसी ने भी योजना बनाने शुरु कर दी है। यह भी लगभग तय हो गया  है कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल किस मैदान पर खेला जाएगा। आईसीसी   लॉर्ड्स क्रिकेट के मैदान पर अगले साल विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के आयोजन की योजना बना रहा है।

ENG VS NZ पिछले 3 साल में विदेश धरती पर फिसड्डी साबित हुए Kane Williamson, ये आंकड़े हैं सबूत
 

WTC--11

गौरतलब हो कि पिछले चरण के तहत भी भारत और न्यूजीलैंड के  बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप  का फाइनल मैच लॉर्ड्स में होना था लेकिन कोरोना की वजह से  इस मुकाबले का आयोजन साउथैंपटन के  एजेस बाउस स्टेडियम में  करना पड़ा था।

James Anderson और Stuart Broad की जोड़ी ने रचा इतिहास, टेस्ट में हासिल किया नया मुकाम
 

WTC--11

अब कोरोना को लेकर स्थिति काफी सुधार कर चुकी है।ऐसे में इस बार के विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के  फाइनल मैच का आयोजन लॉर्ड्स में कराया जा सकता है।इस बारे में    आईसीसी   अध्यक्ष ग्रेग बार्कले ने  कहा मुझे लगता है कि इसके के लॉर्ड्स में आयोजन की योजना है ।

शादी के बाद Deepak Chahar को बहन मालती ने दी सलाह, कहा- हनीमून के दौरान पीठ का ध्यान रखना
 

WTC--11

हमारी ये हमेशा से इच्छा रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि ये मुकाबला जून में खेला जाएगा ।ऐसे में बहुत से वेन्यू  अपने आप में ही  मौसम की वजह से दौड़ से बाहर हो जाएंगे जहां  इसके आयोजन की संभावना है ।अब हम कोरोना की स्थिति से भी बाहर  आ गए हैं।वैसे  अब तक फाइनल  में भिड़ंने वाली टीमें तय नहीं हुई  हैं।   लॉर्ड्स के मैदान को कब तक   खिताबी मैच के लिए फाइनल किया जाता है , यह फिलहाल तय नहीं है।आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच के लिए    9 टीमों के बीच मैदान को लेकर रजामंदी होनी जरूरी हो जाती है।​​​​​​​WTC--11

Share this story