Samachar Nama
×

ENG VS NZ पिछले 3 साल में विदेश धरती पर फिसड्डी साबित हुए Kane Williamson, ये आंकड़े हैं सबूत
 

WTC फाइनल से पहले फ्लॉप दिखे कीवी कप्तान Kane Williamson ने पर उठे सवाल

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स  के मैदान पर खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के   पहले मैच में     न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन का फ्लॉप शो देखने को मिला है। केन विलियमसन ने   मैच की पहली पारी में  22 गेंदों में महज दो रन बनाए। वहीं दूसरी पारी  में 34  गेंद में 15 रन बना सके।

James Anderson और Stuart Broad की जोड़ी ने रचा इतिहास, टेस्ट में हासिल किया नया मुकाम

WTC फाइनल के लिए   ऐसी पिच चाहते हैं  कीवी कप्तान Kane Williamson, खुद किया खुलासा

दोनों ही बार मैथ्यू पॉट्स ने  विलियमसन को     पवेलियन की राह दिखाई। गौर किया जाए तो साल 2019 से लेकर अब तक पिछले तीन साल से विलियमसन  का विदेशी धरती पर खेले गए टेस्ट मैचों में प्रदर्शन बेहद खराब है।वो टॉप  7 में बल्लेबाजी  करने वाले खिलाड़ियों में रन औसत के मामले में सबसे निचले पायदान पर आ गए हैं ।

शादी के बाद Deepak Chahar को बहन मालती ने दी सलाह, कहा- हनीमून के दौरान पीठ का ध्यान रखना

NZ vs PAK 2nd Test: Kane Williamson ने  ठोका शतक,   लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

 केन विलियमसन   तीन  साल में विदेशी सरजमीं पर    खेले गए टेस्ट मैचों में  केवल  11.84 के  औसत से रन बना सके हैं।   इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर वेस्टइंडीज के  रोस्टन चेज हैं । उनका  पिछले तीन साल में  रन औसत 13.35 का रहा है। वहीं वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज  शाई होप भी  15.60 के औसत के साथ सूची में   तीसरे स्थान पर हैं ।

 जानिए किसने IPL 2022 पर उठाए सवाल, जांच कराने की भी कर डाली मांग

World test championship के फाइनल में पहुंचने पर कीवी कप्तान Kane Williamson का आया बड़ा बयान

बांग्लादेश के मिथनु अली 15.80 के औसत से  चौथे और डेविड  वॉर्नर 17.60 के औसत से  5 वें पायदान पर हैं। इंग्लैंड के खिलाफ जारी लॉर्ड्स  टेस्ट मैच में   ही  न्यूजीलैंड के कप्तान  से बड़ी पारी की उम्मीद थी , लेकिन वह कुछ कमाल नहीं कर  सके।लंदन के लॉर्ड्स मैदान की पिच  शुरुआती दिनों  गेंदबाजों को फायदा पहुंचाती नजर आई है । इसलिए मैच के पहले दो दिन काफी विकेट दोनों टीमों के गिरे।

Kane williamson  ने रचा इतिहास, अपने नाम दर्ज किया यह बड़ा रिकॉर्ड

Share this story