Samachar Nama
×

IND vs ENG एजबेस्टन टेस्ट में टीम इंडिया क्यों मिली करारी हार, इस दिग्गज ने बताई वजह

IND को उठाना पडा इंग्लैंड से हारने के बाद दोहरा नुकसान, WTC Points Table में पाकिस्तान निकला टीम इंडिया से आगे

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  इंग्लैंड के  खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट मैच  में   जसप्रीत बुमराह  की अगुवाई वाली भारतीय टीम को  7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा । टीम इंडिया टेस्ट मैच  के पहले तीन दिन मजबूत स्थिति में नजर आ रही थी लेकिन इसके बाद इंग्लैंड  ने वापसी  करके मैच अपने नाम किया।भारत ने  इंग्लैंड के सामने  378 रनों का लक्ष्य रखा था जिसे मेजबान टीम ने  जो रूट की नाबाद 142  और जॉनी बेयरस्टो के नाबाद 114 रन की पारी के दम पर हासिल किया।

ंIND VS ENG पहले टी 20 से पहले Rohit Sharma ने नेट्स पर बहाया पसीना, सामने आया ये Video 
 



ENG beat IND 5th Test: रुट और बेयरस्टो के तुफान में उडा भारत, इंग्लैंड ने भारत को 7 विकेट से हराया

अब पूर्व भारतीय  चयनकर्ता  किरण मोरे ने बताया  है कि टीम इंडिया को आखिरी टेस्ट मैच में क्यों हार का सामना करना पड़ा । पूर्व मुख्यचयनकर्ता  किरण मोरे ने  कहा कि मैच का नतीजा अलग होता अगर भारत ने पहली  पारी में  416 रन बनाने के बाद  मिले लाभ को भुनाया होता ।

IND vs ENG कप्तान Rohit Sharma की वापसी पर इस दिग्गज ने दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा

ENG vs IND 0--1--1-1334441

मोरे ने साथ ही कहा कि    मुझे लगता है कि इंग्लैंड ने  दूसरी पारी में मजबूत  वापसी की । तीसरी पारी में  भारतीय बल्लेबाजों को  को प्रतिबंधित करना और चौथी पारी में 378 रन का पीछा करना बहुत सराहनीय था।

IND  VS ENG टी 20 सीरीज के लिए Wasim Jaffer ने दिया Team India को बड़ा सुझाव

ENG vs IND 0--1--1-1334441

साथ ही उन्होंने कहा कि , भारत की टीम ने तीसरी पारी में आक्रामकता नहीं दिखाई. अगर भारत अपनी दूसरी पारी में 300 रन बना लेता तो निर्णय अलग होता।टीम इंडिया के पास साल 2007 के बाद इंग्लैंड की धरती पर टेस्ट  सीरीज के तहत जीत दर्ज करने का मौका था।लेकिन भारत और इंग्लैंड के बीच  पांच टेस्ट मैचों की सीरीज 2-2 की बराबरी  के साथ खत्म हुई है।टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ हार के साथ ही काफी कुछ गंवाया है।

IND को उठाना पडा इंग्लैंड से हारने के बाद दोहरा नुकसान, WTC Points Table में पाकिस्तान निकला टीम इंडिया से आगे

Share this story