Samachar Nama
×

IND vs ENG कप्तान Rohit Sharma की वापसी पर इस दिग्गज ने दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा

rohit--11

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। इंग्लैंड के खिलाफ  एजबेस्टन में होने वाले टेस्ट मैच से पहले  रोहित शर्मा कोविड पॉजिटिव निकल आए थे ।इस वजह से   वह इंग्लैंड के खिलाफ मैच नहीं खेल सके थे । हालांकि अब रोहित शर्मा पूरी तरह फिट हो चुके हैं । इंग्लैंड  के खिलाफ टी 20सीरीज के तहत खेलते हुए नजर  आएंगे।  भारत और इंग्लैंड के बीच      7 जुलाई से तीन टी 20 मैचों की सीरीज खेलने  वाली है।

BCCI और चयनकर्ताओं पर Irfan Pathan ने साधा निशाना, ट्वीट करके कह दी ये बात

Rohit Sharma के हाथ कप्तानी आते ही भारत को दिया युवराज सिंह का रिप्लेसमेंट, लगातार विराट-शास्त्री कर रहे थे इग्नोर

रोहित शर्मा की टीम इंडिया में वापसी पर दिग्गज  दीप दास गुप्ता ने बड़ा बयान दिया है।दीप दास गुप्ता ने कहा , रोहित शर्मा की वापसी से  भारतीय टीम को फायदा होगा । दिग्गज ने कहा कि भारतीयटीम  के लिए नियमित कप्तान का होना बहुत जरूरी है ।

IND  VS ENG टी 20 सीरीज के लिए Wasim Jaffer ने दिया Team India को बड़ा सुझाव

Rohit Sharma की टीम इंडिया को मिला MS Dhoni से भी धमाकेदार बल्लेबाज, चयनकर्ताओं की दूर हुई चिंता

आपको बता दें कि पिछले कुछ महीनों में भारतीय टीम के  कप्तान लगातार बदल रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ  ऋषभ पंत कप्तानी करते हुए नजर आए थे। आयरलैंड दौरे पर    हार्दिक पांड्या ने नेतृत्व किया  था । इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट  मैच में जसप्रीत बुमराह  ने कप्तानी की।

India vs England T20 इस खिलाड़ी की टीम से हो सकती है छुट्टी, जानिए आखिर क्या है वजह

IND vs SL, Rohit Sharma ने लगातार 8वीं जीत के बाद खिलाडीयों को किया टेंशन फ्री, बताया क्या होगी आगे की प्लानिंग 

 दिग्गज ने साथ ही कहा कि  टी20 वर्ल्ड कप में अब  2-3 महीने ही बचे हैं, ऐसे में कई खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने पिछले दिनों खासा प्रभावित किया। ऐसे खिलाड़ियों के पास  पहले चयनकर्ताओं को प्रभावित करने का शानदार मौका है ताकि उन्हें टी 20 विश्व कप में खेलने का मौका मिल सके।टी 20 विश्व कप  2022 में टीम इंडिया  रोहित शर्मा की कप्तानी में ही मैदान पर उतरेगी।टी 20 विश्व कप  2022 में टीम इंडिया  रोहित शर्मा की कप्तानी में ही मैदान पर उतरेगी।

ind vs sl Rohit Sharma

Share this story