Samachar Nama
×

BCCI और चयनकर्ताओं पर Irfan Pathan ने साधा निशाना, ट्वीट करके कह दी ये बात

IPL 2022: Irfan Pathan ने कर दी IPL 2022 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी, बताया कौन-सी टीम GT के बाद प्लेऑफ में बनाएगी जगह

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।  बीसीसीआई ने  हाल ही में वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारत की वनडे टीम का  ऐलान कर दिया है। वेस्टइंडीज दौरे के लिए   शिखर  धवन को भारतीय टीम की कमान सौंपी गई है। जबकि रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार और हार्दिक पांड्या  को आराम दिया गया है।वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान होने के बाद  पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने बीसीसीआई और चयनकर्ताओं पर निशाना साधा है।

IND  VS ENG टी 20 सीरीज के लिए Wasim Jaffer ने दिया Team India को बड़ा सुझाव

बस ड्राइवर की वजह से Irfan Pathan की बस में हुई पिटाई, आगे बैठी महिला की पकड़ ली थी चोटी

बता दें कि इरफान पठान को अपनी बेबाक राय के लिए  जाना जाता है और वह सोशल मीडिया पर अक्सर  विभिन्न मुद्दों को लेकर      प्रतिक्रिया  देते रहते हैं। पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने ट्वीट किया और लिखा, आराम करते हुए कोई भी वापस फॉर्म में नहीं आता है।

India vs England T20 इस खिलाड़ी की टीम से हो सकती है छुट्टी, जानिए आखिर क्या है वजह

बस ड्राइवर की वजह से Irfan Pathan की बस में हुई पिटाई, आगे बैठी महिला की पकड़ ली थी चोटी

 

 

बता दें कि इरफान पठान ने इस बात पर सवाल खडे़ किए हैं कि    रोहित शर्मा  और विराट कोहली को  वेस्टइंडीज दौरे से क्यों आराम दिया  गया है।  विराट  कोहली इस वक्त  खराब फॉर्म में चल रहे हैं और वह टीम इंडिया के लिए  बोझ बन गए हैं । 

फ्लॉप प्रदर्शन के बाद  Virat kohli को लगा बड़ा झटका, जानकर फैंस भी होंगे नाखुश

Irfan Pathan ने बताया, भारत अगर ऐसा करता तो WTC FINAL में हार से बच सकता था

विराट कोहली के बल्ले से रन नहीं निकल रहे  हैं ।वह आराम लेने के बाद भी     फॉर्म हासिल नहीं कर पा रहे  हैं। टीम इंडिया  फिलहाल इंग्लैंड दौरे पर है ,जहां  एकमात्र टेस्ट मैच  के बाद तीन टी 20 और दो वनडे मैचों की सीरीज खेलने वाली है। इंग्लैंड दौरे  के बाद ही भारत को  वेस्टइंडीज दौरे के लिए  रवाना होना है।टी 20 विश्व कप से पहले कई  खिलाड़ियों की फॉर्म टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय है।

Irfan Pathan ने बताया, भारत अगर ऐसा करता तो WTC FINAL में हार से बच सकता था

Share this story