Samachar Nama
×

Asia Cup 2022 में क्यों बुरी तरह फेल हुए KL Rahul, सामने आई बड़ी वजह
 

KL Rahul IND VS PAK Asia cup 2022-----1111111111111111

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। एशिया कप 2022 में स्टार सलामी बल्लेबाज केएल राहुल बुरी तरह फेल  रहे । खराब प्रदर्शन के चलते केएल राहुल को आलोचनाओं का  सामना भी करना पड़ रहा है।अब बड़ी वजह सामने आई है कि एशिया कप टूर्नामेंट में क्यों केएल राहुल फ्लॉप साबित हुए। खुद के टूर्नामेंट में बुरी तरह  फेल रहने की वजह के बारे में बताते हुए केएल राहुल ने कहा कि, सर्जरी  के बाद वापसी करना  और क्रिकेट आसान नहीं था।

Asia Cup 2022 के फाइनल से पहले Babar Azam  की टीम पाकिस्तान को मिली बडी़ खुशख़बरी
 


KL Rahul IND VS PAK Asia cup 2022-----1111111111111111

केएल राहुल ने बात करते हुए कहा,  मुझे मेरा लय आसान नहीं मिल रहा था  मैं खुश हूं कि मुझे इस टूर्नामेंट के  अंत  में  वह लय हासिल हुई । हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ मुझे फ्री हिट मिला और मैंने छक्का मारा, उस मैच में  मैंने एक  और छक्का मारा ।इसके बाद मैंने पाकिस्तान के  खिलाफ मैच में भी कुछ शॉट लगाए, जिसे मुझे लगा कि मैं लय में आ रहा हूं।

Asia Cup 2022 SL vs PAK श्रीलंका के खिलाफ Babar Azam ने खेली टुक-टुक पारी तो भड़क गए फैंस, बुरी तरह किया ट्रोल 

Asia Cup 2022 IND vs AFG VIRAT KL  Rahul --11111

केएल राहुल का खराब प्रदर्शन की वजह से ही  एशिया कप  में भारतीय टीम का ओपनिंग विभाग कमजोर नजर आया था।एशिया कप 2022 में भारतीय टीम का निराशाजनक प्रदर्शन रहा । टीम इंडिया ग्रुप मैचों के तहत  तो अपराजित रही थी लेकिन सुपर  4 राउंड के पहले दो मैचों  उस हार मिली थी।

Road Safety World Series 2022 का फुल शेड्यूल और सभी टीमों के खिलाड़ियों की लिस्ट देखें यहां 

KL Rahul IND VS PAK Asia cup 2022-----1111111111111111

उसने पाकिस्तान और श्रीलंका के  खिलाफ मचाए गंवाए थे इस वजह से  वह फाइऩल की रेस से बाहर हो गई थी।हालांकि इसके बाद आखिरी मैच के तहत जरूर भारतीय टीम अफगानिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज करने में सफल रही थी। सुपर  4 राउंड के  आखिरी मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ  भारत ने केएल राहुल की  कप्तानी में जीत दर्ज की थी, क्योंकि  रोहित शर्मा को आराम दिया गया था।केएल राहुल भी भारत के एशिया कप  फाइनल में नहीं पहुंचने को लेकर निराश हैं।

IND vs ZIM KL Rahul--1-1

Share this story