Samachar Nama
×

IND VS SL के बीच कब-कहां खेला जाएगा 1st T20 मैच, जानिए Pitch Report

IND VS SL --1-11--1-1-1112222244

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और श्रीलंका के बीच तीन टी 20 मैचों की सीरीज खेली जानी है। दोनों टीमों के बीच टी 20 सीरीज का पहला मैच 3 जनवरी को भारतीय समय के हिसाब से शाम 7 बजे से खेला जाएगा। दोनों टीमें मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में इस मैच के लिए आमने -सामने होने वाली हैं। टी 20 सीरीज के तहत भारतीय टीम की कप्तानी  हार्दिक पांड्या के हाथों में रहने वाली है।

IND VS SL : पहले टी 20 के लिए भारत का Playing XI तय, कप्तान पांड्या उतरेंगे इन खिलाड़ी के साथ

ind vs sl

वहीं श्रीलंका का नेतृत्व दासुन शनाका करेंगे।मुकाबले से पहले हम यहां पिच रिपोर्ट की बात करने वाले हैं । टी 20 सीरीज का पहला मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होना है । बता दें कि यहां की पिच बल्लेबाजी के लिए शानदार है।यहां की पिच पर गेंद पड़ने  के बाद तेजी से बैट पर आती है।

IPL 2023 से Rishabh Pant  होंगे बाहर, इस  खिलाड़ी को मिल सकती है DC की कप्तानी

ind vs sl

इस कारण ही बल्लेबाजी करना आसान रहता है ।इस पिच पर गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है । खासतौर से तेज गेंदबाजों को स्विंग और अच्छी मूवमेंट मिलती है।वैसे टी 20 क्रिकेट में  दोनों टीमों के रिकॉर्ड की बात करें तो श्रीलंका पर भारत का पलड़ा भारी है ।

IND vs SL : नए साल के दिन भारतीय खिलाड़ियों बहाएंगे पसीना, टी 20 सीरीज के लिए करेंगे अभ्यास 


ind vs sl

दोनों टीमों के बीच 9 टी 20 सीरीज खेली गई हैं, जिसमें एक बार श्रीलंका टी 20 सीरीज जीत पाई है।लेकिन वह भारत में अब तक टी 20 सीरीज नहीं जीत पाई है। दोनों टीमों के बीच  9 टी 20 मैच अब तक खेले गए हैं।इन मैचों में से  7 बार भारत ने तो केवल एक बार श्रीलंका ने सीरीज जीती है,जबकि एकबार सीरीज ड्रॉ रही ।एक तरह से यही कहा जा सकता है कि श्रीलंका पर भारत का दबदबा हमेशा से ही रहा है।

ind vs sl

Share this story