Samachar Nama
×

IND vs SL : नए साल के दिन भारतीय खिलाड़ियों बहाएंगे पसीना, टी 20 सीरीज के लिए करेंगे अभ्यास 
 

ind vs sl--111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।नए साल के दिन यानि 1 जनवरी 2023 को जहां पूरी दुनिया में जश्न मना जा रहा होगा। वहीं हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली टीम इंडिया मैदान पर पसीना बहाएगी ।भारतीय टीम को 3 जनवरी से तीन टी 20 मैचों की सीरीज श्रीलंका के खिलाफ खेलनी है।इस सीरीज के लिए टीम इंडिया नए साल के दिन से अभ्यास करने वाली है।भारतीय खिलाड़ी 1 जनवरी को वानखेड़े स्टेडियम में अभ्यास करेंगे।

Happy New Year 2023 पर जानिए साल 2022 के T20I क्रिकेट के तहत फ्लॉप रहे ये गेंदबाज 
 

IND vs SL: कौन करेगा रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत? इस खिलाड़ी का गौतम गंभीर ने सुझाया नाम

 बता दें कि यहां 3 जनवरी को टी 20 सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा। तीन मैचों की श्रीलंका के खिलाफ टी 20 सीरीज का हिस्सा सीनियर खिलाड़ी नहीं होंगे। वहीं हार्दिक पांड्या को टीम इंडिया की कमान सौंपी गई है ।यही नहीं कई युवा  खिलाड़ियों को मौका दिया गया है।

Happy New Year 2023 इस देश में नए साल का जश्न मनाएंगे विराट और अनुष्का, शेयर की तस्वीर

ind vs sl--111118888455

 

श्रीलंका के खिलाफ टी 20 सीरीज के लिए मुकेश कुमार और शिवम मावी  जैसे गेंदबाजों को पहली बार टीम इंडिया में शामिल किया गया  है। इसके अलावा  राहुल त्रिपाठी को दूसरी बार  भारतीय टीम का हिस्सा बनाया गया।टीम इंडिया के स्टार  बल्लेबाज  शुभमन गिल को  इस टी 20 सीरीज के तहत मौका दिया गया है।  

Happy New Year 2023 से पहले BCCI ने किया ऐलान, साल 2022 में ये रहे भारत के टॉप-2 टेस्ट परफॉर्मर

SuryaKumar Yadav ind vs wi

रोहित शर्मा भी इस  सीरीज का हिस्सा नहीं हैं।ऐसे में शुभमन गिल को टी 20 अंतर्राष्ट्रीय  क्रिकेट में डेब्यू का मौका मिल सकता है। श्रीलंका सीरीज युवा के लिए  एक अच्छा मौका रहने वाली है, जहां वह खुद को साबित कर सकते हैं। बतौर कप्तान हार्दिक पांड्या के लिए यह सीरीज अहम रहने वाली है।वैसे उन्होंने टीम इंडिया के लिए अच्छी कप्तानी की है।इससे पहले टी20विश्व कप के तुरंत बाद  न्यूजीलैंड दौरे पर उन्होंनेटी20 सीरीज के तहत  भारत को  जीत दिलाई थी।

IND vs NZ: “मैं रोहित तरह बावला नहीं हुं”, कप्तानी मिलते ही Hardik Pandya ने कर दी रोहित शर्मा की बेइज्जती, कह दी ये शर्मनाक बात

Share this story