Samachar Nama
×

वॉर्नर या स्मिथ नहीं बल्कि ये घातक खिलाड़ी बना AUS का नया ODI कप्तान,  हुआ अधिकारिक ऐलान

Warner or Smith

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।  क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने नए वनडे कप्तान का ऐलान कर दिया है।पहले चर्चा थी कि डेविड वॉर्नर या स्टीव स्मिथ को कप्तान बनाया जा सकता है। लेकिन ऐसा हुआ नहीं बल्कि पैट कमिंस को टीम की कमान सौंपे जाने का काम किया। पैट कमिंस पहले से ही टेस्ट कप्तान हैं और अब उन्हें  वनडे  प्रारूप की कमान भी सौंपी जा रही है।

IND vs PAK पाक कप्तान Babar Azam ने गावस्कर से लिया गुरुमंत्र, टीम इंडिया की  बढ़ सकती है टेंशन
 

Pat Cummins 0---113311.PNG

बता दें कि एरोन फिंच ने हाल ही में 50 ओवर  प्रारूप से  संन्यास का ऐलान किया था और इसके बाद से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को नए वनडे कप्तान की तलाश थी। मौजूदा टी 20 विश्व कप में  एरोन फिंच के हाथों  में ही ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी है। पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया  के  27 वें वनडे कप्तान होंगे , उनके नेतृत्व में ही ऑस्ट्रेलिया अगले साल 2023 के वनडे विश्व कप में उतरेगी।

LIVE NAM vs NED T20 World Cup 2022  नामीबिया ने जीता टॉस , देखें दोनों टीमों की प्लेइंग xi
 

Pat Cummins 0---113311.PNG

ऑस्ट्रेलिया टीम चयन समिति के प्रमुख जॉर्ज बेली ने कहा, टेस्ट टीम की कप्तानी संभालने  के बाद पैट कमिंस ने  शानदार  काम किया है । पिछले साल दिंसबर में  एशेज सीरज   से पहले  पैट कमिंस को टेस्ट टीम की कप्तानी सौंपी गई थी। तब विवाद के  बाद टिम पेन को कप्तानी छोडने पड़ी थी।

T20 WC 2022 NED vs NAM Live Streaming  नामीबिया और नीदरलैंड के बीच होगा मुकाबला, जानिए कब -कहां और कैसे देखें लाइव
 

विराट, रोहित या केन  को नहीं बल्कि इस बल्लेबाज को गेंदबाजी करना रहा मुश्किल, Pat Cummins ने बताया नाम

पैट कमिंस ने टेस्ट क्रिकेट के तहत ऑस्ट्रेलिया के लिए शानदार कप्तानी करके दिखाई है।  उनके नेतृत्व में ही ऑस्ट्रेलियाई टीम एशेज सीरीज 2-0 से जीतने में सफल रही। फिर  उसने पाकिस्तान को हराया। श्रीलंका में 1-1  से सीरीज ड्रॉ खेली। पैट कमिंस ने अब तक 9 टेस्ट मैचों में कप्तानी है जिसमें से 5 मुकाबले जीते, एक हारा और तीन ड्रॉ रहे।  अब वह  वनडे के तहत भी कंगारू टीम के लिए सफल कप्तानी करते हुए  नजर  आ सकते हैं।
IPL 2020 में सुरक्षा को लेकर कंगारू तेज गेंदबाज Pat Cummins ने कही ये बड़ी बात

Share this story