Samachar Nama
×

IND vs PAK पाक कप्तान Babar Azam ने गावस्कर से लिया गुरुमंत्र, टीम  इंडिया की  बढ़ सकती है टेंशन

img-

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। टी 20 विश्व कप 2022 में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाली भिड़ंत को चंद दिन ही बाकी रह गए हैं।दोनों टीमों के बीच आगामी रविवार 23 अक्टूबर को महामुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले  पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम भारत के महान खिलाड़ी और लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर से गुरुमंत्र लेते हुए नजर आए हैं।

LIVE NAM vs NED T20 World Cup 2022  नामीबिया ने जीता टॉस , देखें दोनों टीमों की प्लेइंग xi

सचिन के बाद इस खिलाड़ी को देखने के लिए काफी उत्सुक हैं Sunil Gavaskar

ऐसे में माना जा रहा है कि  टीम इंडिया की टेंशन बढ़ सकती है। दिग्गज  सुनील गावस्कर ने बाबर आजम को बैटिंग के टिप्स दिए हैं और ऐसे में वह भारत के लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं। पाकिस्तान क्रिकेट  बोर्ड  ने  ट्विटर पर  एक वीडियो शेयर किया है जिसमें  बाबर आजम सुनील गावस्कर से मिलते हुए नजर आए हैं।

T20 WC 2022 NED vs NAM Live Streaming  नामीबिया और नीदरलैंड के बीच होगा मुकाबला, जानिए कब -कहां और कैसे देखें लाइव

gavaskar controversial comment on shimron hetmyer wife1111111

इस बातचीत के दौरान ही गावस्कर ने बाबर आजम को बैंटिंग की टिप्स दी हैं। बाबर आजम एक निजी पार्टी के  दौरान  भारतीय दिग्गज से मिले थे, जिसमें गावस्कर ने इस पाकिस्तानी खिलाड़ी को अपने हस्ताक्षर वाली क कैप भेंट की थी।सुनील गावस्कर ने बाबर आजम को जन्मदिन की शुभकामनाएं भी दीं।

IND vs PAK पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले टीम इंडिया को लगा झटका, इस खिलाड़ी के पैर में लगी चोट

Babar Azam001-1--111111.GIF

बैटिंग की टिप्स देते हुए गावस्कर ने  बाबर आजम से कहा , शॉट चयन अच्छा हो तो फिर कोई समस्या नहीं। परिस्थिति के हिसाब से शॉट का चयन करें  कोई समस्या नहीं।इस अवसर पर पाकिस्तानी कोचिंग स्टाफ के सदस्य सकलैन मुश्ताक और मोहम्मद यूसुफ भी उपस्थित थे।बाबर आजम एक उभरते हुए स्टार हैं और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी अलग ही छाप छोड़ने का काम कर रहे हैं।भारत के खिलाफ मैच में भी बाबर आजम दमदार  प्रदर्शन करते हुए नजर आ सकते हैं। पिछले टी 20 विश्वकप में  भी बाबर ने भारत के खिलाफ बड़ी पारी खेली थी।

mohammad rizwan takes review without asking babar azam--11111112


 

Share this story