Virat Kohli अब सचिन के इन रिकॉर्ड्स को करेंगे ध्वस्त, NZ के खिलाफ आखिरी वनडे में करेंगे बड़ा कमाल

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। टीम इंडिया मंगलवार को आखिरी वनडे मैच के तहत न्यूजीलैंड से भिड़ंने वाली है। इंदौर के होलकर स्टेडियम में होने वाले इस मैच के तहत विराट कोहली पर सबकी नजरें रहेंगी। जबरदस्त फॉर्म में चल रहे विराट कोहली सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड ध्वस्त कर सकते हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ सचिन तेंदुलकर ने 5 शतक जड़े थे, वहीं वीरेंद्र सहवाग ने छह शतक लगाए थे।
IND VS NZ: आखिरी वनडे मैच में क्या बारिश डालेगी ख़लल, जानिए ताजा मौसम रिपोर्ट
बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी वनडे मैच के तहत विराट कोहली अगर शतक लगाते हैं तो वह सचिन तेंदुलकर को पीछे तो छोड़ेंगे ही , साथ ही वीरेंद्र सहवाग के 6 शतकों की बराबरी कर लेंगे।यही नहीं अगर विराट कोहली अर्धशतक लगाने में भी सफल होते हैं तो वह न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा फिफ्टी ठोकने के मामले में तेंदुलकर को पीछे छोड़ देंगे।
Rohit Sharma फैंस की मुराद करेंगे पूरी, होलकर स्टेडियम में मचा सकते हैं धमाल
इन दोनों ही खिलाड़ियों ने फिलहाल कीवी टीम के खिलाफ 13-13 बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में विराट कोहली के बल्ले से भले ही बड़ी पारी नहीं आई हो , लेकिन इससे पहले उन्होंने श्रीलंका सीरीज में दो शतक जड़े थे।
IND vs NZ:आखिरी वनडे से पहले कीवी खिलाड़ी ने दिया चौंकाने वाला बयान, जानिए क्या कहा
विराट कोहली को वैसे तो मनमशीन कहा जाता है, लेकिन वह रिकॉर्ड्स की झड़ी लगाने काम करते हैं ।न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी वनडे मैच में भी यही उम्मीद की जा रही है। क्रिकेट फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि विराट कोहली शतक जड़कर एक फिर तहलका मचाया। विराट कोहली ने भारत के लिए अब तक 270 वनडे मैचों की 661 पारियों में 57.8 की औसत से 12773 रन बनाए हैं। इस दौरान 46 शतक और 64 अर्धशतक जड़े हैं।