Samachar Nama
×

 Virat Kohli अब सचिन के इन रिकॉर्ड्स को करेंगे ध्वस्त,  NZ के खिलाफ आखिरी वनडे में करेंगे बड़ा कमाल  
 

Virat Kohli -1--111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। टीम इंडिया मंगलवार को आखिरी वनडे मैच के तहत न्यूजीलैंड से भिड़ंने वाली है। इंदौर के होलकर स्टेडियम में होने वाले इस मैच के तहत विराट कोहली पर सबकी नजरें रहेंगी। जबरदस्त फॉर्म  में चल रहे विराट कोहली सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड ध्वस्त कर सकते हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ सचिन तेंदुलकर ने 5 शतक जड़े थे, वहीं वीरेंद्र सहवाग ने छह शतक लगाए थे।

IND VS NZ: आखिरी वनडे मैच में क्या बारिश डालेगी ख़लल, जानिए ताजा मौसम रिपोर्ट
 


New year 2023 prediction on virat kohli and indian cricket team  

बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी वनडे मैच के तहत विराट कोहली अगर शतक लगाते हैं तो वह सचिन तेंदुलकर को पीछे तो छोड़ेंगे  ही , साथ ही वीरेंद्र सहवाग के 6 शतकों की बराबरी कर लेंगे।यही नहीं अगर विराट कोहली अर्धशतक लगाने में भी सफल होते हैं तो वह न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा फिफ्टी ठोकने के मामले में तेंदुलकर को पीछे छोड़ देंगे।

Rohit Sharma फैंस की मुराद करेंगे पूरी, होलकर स्टेडियम में मचा सकते हैं धमाल

virat kohli century,

इन दोनों ही खिलाड़ियों  ने फिलहाल कीवी टीम के खिलाफ 13-13 बार  पचास रनों का आंकड़ा पार किया है। न्यूजीलैंड  के खिलाफ वनडे सीरीज में विराट कोहली के बल्ले से भले ही  बड़ी पारी  नहीं आई हो , लेकिन इससे पहले उन्होंने श्रीलंका  सीरीज में दो शतक जड़े थे।

IND vs NZ:आखिरी वनडे से पहले कीवी खिलाड़ी ने दिया चौंकाने वाला बयान, जानिए क्या कहा 
virat kohli century,

विराट कोहली को वैसे तो मनमशीन कहा जाता है, लेकिन वह रिकॉर्ड्स की झड़ी लगाने काम करते हैं ।न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी वनडे मैच में भी यही उम्मीद की जा रही है। क्रिकेट फैंस उम्मीद कर   रहे हैं कि विराट  कोहली शतक  जड़कर एक फिर तहलका मचाया। विराट कोहली ने भारत के लिए अब तक 270 वनडे मैचों की 661  पारियों में 57.8 की औसत से 12773 रन बनाए हैं। इस दौरान 46 शतक और  64 अर्धशतक जड़े  हैं।

तीसरे वनडे में Virat Kohli की जगह ले सकता है यह खिलाड़ी

Share this story