Samachar Nama
×

IND VS NZ: आखिरी वनडे मैच में क्या बारिश डालेगी ख़लल, जानिए ताजा मौसम रिपोर्ट
 

IND VS NZ--111112223311222111111222

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।भारत और न्यूजीलैंड मंगलवार को तीसरे और आखिरी वनडे मैच के तहत आमने -सामने होंगी। दोनों टीमों के बीच मुकाबला इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा । टीम इंडिया सीरीज पर कब्जा कर चुकी है और वह आखिरी  वनडे जीतकर सीरीज को 3-0 से खत्म करना चाहेगी।  

Rohit Sharma फैंस की मुराद करेंगे पूरी, होलकर स्टेडियम में मचा सकते हैं धमाल
 

IND VS NZ

बता दें कि वनडे सीरीज का पहला मैच भारत ने रोमांचक  12 रन से जीता था, लेकिन दूसरे वनडे के तहत भारत ने शानदार खेल दिखाते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ एकतरफा अंदाज में  8 विकेट से जीत दर्ज की । रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम जैसी लय में चल रही है वह उसे आगे भी कायम करना चाहेगी।

IND vs NZ:आखिरी वनडे से पहले कीवी खिलाड़ी ने दिया चौंकाने वाला बयान, जानिए क्या कहा 
IND VS NZ

इंदौर का मौसम 

मंगलवार 24 जनवरी को इंदौर का मौसम ठंडा ही कहा जा सकता है क्योंकि 75 फीसदी नमी रहने वाली है। बारिश की एक फीसदी संभावना है। वहीं हवाएं 3 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी। मैच के दिन इंदौर का अधिकतम तापमान  26 डिग्री सेल्सियस  और न्यूनतम तापमान  14 सेल्सियस  रह सकता है।माना जा  रहा है कि भारत और न्यूजलैंड के बीच होने वाले आखिरी मैच के तहत पूरे ओवर का खेल देखने को मिलेगा। फैंस के लिए यह राहत की बात होगी कि बारिश ख़लल नहीं डालेगी

बतौर कप्तान Rohit Sharma ने किया बड़ा कमाल, बेहद खास क्लब में मारी एंट्री
IND VS NZ

आखिरी वनडे मैच में रोहित शर्मा अपनी रणनीति में बदलाव के साथ उतर सकते हैं । माना जा रहा है कि कप्तान रोहित शर्मा प्रयोग करने के लिए सीरीज  के आखिरी मैच के तहत  प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव करेंगे। रोहित शर्मा उन खिलाड़ियों को मौका आखिरी मैच में दे सकते हैं , जिन्हें मौजूदा सीरीज में एक भी मौका नहीं मिला है।

 

IND VS NZ

Share this story