Virat Kohli ने किया अपने IPL करियर से जुड़ा एक बड़ा खुलासा, जानकर फैंस होंगे हैरान
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। विराट कोहली आईपीएल के पहले सीजन से ही आरसीबी का हिस्सा हैं । विराट ने हाल ही में अपने आईपीएल करियर से जुड़ा बड़ा खुलासा किया है। विराट कोहली ने खुलासा करते हुए आईपीएल 2008 की बात की।
9 साल बाद आईपीएल का हिस्सा बनेंगे S Sreesanth, सोशल मीडिया पर शेयर की भावुक पोस्ट

विराट कोहली ने खुलासा करते हुए बताया कि आखिर क्यों दिल्ली की टीम ने साल 2008 में विराट कोहली को टीम में शामिल नहीं किया। बता दें कि 2008 के समय विराट कोहली अंडर -19 टीम की कप्तानी कर रहे थे । विराट अंडर -19 विश्व कप के लिए मलेशिया में थे , जब भारत में ऑक्शन था।
U19 World Cup, IND vs AUS सेमीफाइनल में भारत की भिड़ंत ऑस्ट्रेलिया से , जानिए पिच और मौसम का हाल

विराट कोहली उस वक्त को लेकर कहा कि , मुझे वो दिन याद है जब ड्राफ्ट हो रहे थे और ऑक्शन के लिए खिलाड़ियों के नामों की घोषणा की । मुझे दिल्ली खरीदने वाली थी लेकिन टीम कॉम्बिनेशन की वजह से उन्होंने प्रदीप सांगवान को चुना है और मुझे आरसीबी ने चुना जो मुझे लगता है कि मेरे जीवन ने इतना प्रभावशाली क्षण था कि मुझे उस समय अहसास नहीं हुआ।
Josh Hazlewood ने दिया ऐसा बयान, पाकिस्तान की बढ़ सकती है मुश्किलें

आपको बता दें कि हरियाणा में जन्मे प्रदीप सांगवान भी 2008 में उसी अंडर 19 टीम का हिस्सा थे जिसके कप्तान विराट कोहली थे। आईपीएल के पहले सीजन में कोहली को 30,000 अमेरिकी डॉलर में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर ने अपनी टीम में शामिल किया था । विराट कोहली साल 2008 से ही आरसीबी टीम के लिए खेल रहे हैं। विराट कोहली ने पिछले सीजन में ही आरसीबी की कप्तानी छोड़ी है । वह आईपीएल 2022 में बतौर खिलाड़ी टीम के लिए खेलते हुए नजर आएंगे।

