Samachar Nama
×

U19 World Cup, IND vs AUS सेमीफाइनल में भारत की भिड़ंत ऑस्ट्रेलिया से , जानिए पिच और मौसम का हाल

U19 World Cup, IND vs AUS

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  अंडर  19 विश्व कप के सेमीफाइनल मैच के तहत     भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच भिड़ंत होगी। दोनों टीमें बुधवार को एंटीगुआ के  कूलिज ग्राउंड में   आमने -सामने होंगी। मुकाबला  भारतीय समय के हिसाब से  शाम साढ़े 6 बजे से शुरु होगा।  मुकाबले से पहले हम यहां पिच और मौसम की बात करने जा रहे हैं।

Josh Hazlewood ने दिया ऐसा बयान, पाकिस्तान की बढ़ सकती है मुश्किलें
 


U19 World Cup, IND vs AUS

बता दें कि कूलिज क्रिकेट ग्राउंड की पिच गेंदबाजों के लिए ज्यादा अनुकूल मानी जाती है। तेज गेंदबाजों को पिच से सहायता हासिल  होगी, लेकिन स्पिनर्स को  भी  अधिक मदद मिलेगी। भारत ने अपना क्वार्टर फाइनल इसी मैदान पर खेला था और बांग्लादेश  को 37.1 ओवर में 111 रन पर रोक दिया था ।

IPL 2022 मेगा ऑक्शन को लेकर Aakash Chopra ने की भविष्यवाणी, ये भारतीय खिलाड़ी बिकेगा सबसे महंगा

इसके बाद  टीम इंडिया ने 30.5 वर में 5 विकेट पर 117 रन बनाकर सेमीफाइनल में एंट्री की । बता दें कि  सेमीफाइनल मैच के तहत   मौसम के ज्यादातर साफ रहने की उम्मीद है ।  8 से 10 प्रतिशत आसार हैं। भारत और   ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला स्थानीय समयानुसार  सुबह 9 बजे से  शुरु होगा।

साल 2022 का पहला Day-Night Test इस टीम के खिलाफ खेल सकता है भारत,  BCCI ने बना रहा प्लान

जब दोनों टीमों के खिलाड़ी मैदान पर उतरेंगे तब तापमान   26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। मैच के दौरान तापमान के अधिक बढ़ने की संभावना है ।  खिलाड़ियों को उमस की  चुनौती झेलनी पड़ेगी  जो 65-73 फीसदी रह सकती है । हवा 10 से 14 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं।

Share this story