Samachar Nama
×

साल 2022 का पहला Day-Night Test इस टीम के खिलाफ खेल सकता है भारत,  BCCI ने बना रहा प्लान
 

Team India test sad

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। बीसीसीआई टीम इंडिया के लिए इस साल पहले डे -नाइट टेस्ट मैच के लिए  योजना बना रही है ।  ख़बरों की माने तो श्रीलंका के खिलाफ आगामी समय में होने वाली टेस्ट  सीरीज   का एक मैच डे- नाइट टेस्ट मैच होगा।सूत्रों से मिली जानकारी की  माने तो  बीसीसीआई श्रीलंका के खिलाफ बैंगलुरु में  पिंक  बॉल टेस्ट   मैच   आयोजित कराने पर विचार कर रहा है।

IND VS WI वेस्टइंडीज के खिलाफ नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इतिहास रचेगी टीम इंडिया, करेगी ये बड़ा कारनामा

India vs South Africa 1st ODI- लोकेश राहुल ने विराट कोहली से सीखा ये गुर, कहा- मैं इसे आगे बढ़ाना चाहूंगा

बता दें  कि श्रीलंका की टीम फरवरी के आखिरी हफ्ते में  भारत दौरे पर  होगी। भारत दौरे पर श्रीलंका  25 फरवरी  से 18 मार्च के बीच    2 टेस्ट और तीन टी  20 मैचों की सीरीज खेलेगी।  सीरीज का पहला   टेस्ट 25 फरवरी से खेला जाएगा।  हालांकि ख़बरों में यह  रहा है कि श्रीलंकाई टीम    भारत के खिलाफ पहले टी 20 सीरीज खेलना  चाहती है ।
 

Shakib Al Hasan ने किया धमाका, T20 क्रिकेट में बना डाला नया विश्व रिकॉर्ड
 

India vs South Africa, 3rd Test

ऐसे में शेड्यूल में बदलाव भी  अब संभव है।  एक अखबार ने बीसीसीआई के सूत्रों के हवाले से जानकारी दी है कि   इस बात की  संभावना है कि दौरे की शुरुआत टी 20 मैचों से हो सकती है । शुरुआती दो टी 20 मैच धर्मशाला  में आयोजित हो सकते हैं। तीसरा टी 20 मोहाली में खेला जा सकता है।

IND VS WI टीम इंडिया के लिए मैच विनर साबित होगा ये युवा खिलाड़ी, मैच पलटने का रखता है दम

India vs South Africa, 3rd Test

लखनऊ को टी 20 वेन्यू से फिलहाल हटाया जा सकता है।   साथ ही पिंक बॉल टेस्ट की  भी योजना है , लेकिन ओस के कारण मोहाली में इसे आयोजित नहीं किया जा सकता है। बीसीसीआई देश में कोरोना की स्थिति पर   भी   नजरें  बने  हुए हैं । जल्द ही  बदला हुआ पूरा शेड्यूल सामने आ सकेगा।श्रीलंका के खिलाफ भिड़ंने से पहले भारतीय टीम  फरवरी में  वेस्टइंडीज के खिलाफ   वनडे और  टी 20 सीरीज खेलने वाली है।

India vs South Africa LIVE, 3 सबसे बड़े रास्ते जो आज सेंचुरियन में भारत के विजय मार्च को रोक सकते हैं, देखें

Share this story