Samachar Nama
×

IND VS WI टीम इंडिया के लिए मैच विनर साबित होगा ये युवा खिलाड़ी, मैच पलटने का रखता है दम

kuldeep yadav team india

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।।  भारत और  वेस्टइंडीज के बीच     तीन मैचों की वनडे सीरीज 6 फरवरी से  शुरु होने जा रही है। इसके बाद दोनों टीमों  के बीच  तीन  टी 20 मैचों की सीरीज भी खेली जाएगी। बता दें कि  आईपीएल से अपने प्रदर्शन से  सुर्खियों में आए,  स्टार    लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को पहली बार भारतीय टीम में मौका मिला और वह वेस्टइंडीज के खिलाफ अब डेब्यू कर  सकते हैं।

IPL 2022 में क्या गेंदबाजी करेंगे Hardik Pandya, जानिए खिलाड़ी ने क्या दिया जवाब

ravi bishnoi

रवि बिश्नोई को   वनडे और टी 20 दोनों  टीमों के तहत  मौका दिया गया है । राजस्थान  के जोधपुर के  रवि बिश्नोई लेग स्पिनर हैं और वह अंडर  19 क्रिकेट  से सुर्खियां बटोरते हुए  आईपीएल में  भी  धमाकेदार प्रदर्शन करके आए हैं। आईपीएल के  पिछले सीजन  में उन्होंने पंजाब किंग्स के साथ रहते हुए शानदार प्रदर्शन किया ।

IPL 2022 मेगा ऑक्शन का हिस्सा नहीं होंगे ये तीन बड़े खिलाड़ी,  जानिए क्यों हुए  बाहर 

ravi bishnoi

यही नहीं आईपीएल 2022 के लिए  लखनऊ फ्रेंचाइजी ने  4 करोड़  खर्च करके उन्हें अपने साथ जोड़ा है।   बता दें कि रवि बिश्नोई गेंद को हवा  में तेजी से  फेंकते हैं ।इससे बल्लेबाज को ज्यादा समय नहीं मिलता और   तब  तक रवि बिश्नोई की गेंद  अपना काम कर देती है ।

IPL 2022 Auction का हिस्सा होगा जिम्बाब्वे का यह एकमात्र खिलाड़ी, कहलाता है 'सुपरओवर का हीरो'

Ravi Bishnoi

आम लेग स्पिनर की तुलना में बिश्नोई का हाथ गेंद   फेंकने के दौरान सीधा रहता है ।उनका एक्शन घड़ी में 12 बजे के  निशान की तरह रहता है । यह बिल्कुल  अफगानिस्तान के   लेग  स्पिनर  राशिद खान  जैसा ही है। रवि बिश्नोई  को  भारतीय टीम के  भविष्य के रूप में देखा जा रहा है। बिश्नोई  अगर भारतीय टीम के लिए    धमाकेदार प्रदर्शन करते हैं तो  उन्हें इस साल होने वाली टी 20 विश्व कप के लिए भी मौका मिल सकता है।

Ravi Bishnoi

Share this story