IPL 2022 मेगा ऑक्शन का हिस्सा नहीं होंगे ये तीन बड़े खिलाड़ी, जानिए क्यों हुए बाहर
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। बीसीसीआई ने उन खिलाड़िुयों की सूची जारी कर दी है जो आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन का हिस्सा होंगे। नीलामी में 590 खिलाड़ी भाग लेने वाली हैं जिन पर बोली लगेगी।आईपीएल की इस बार की नीलामी से कई बड़े नाम नदारद हैं।
IPL 2022 Auction का हिस्सा होगा जिम्बाब्वे का यह एकमात्र खिलाड़ी, कहलाता है 'सुपरओवर का हीरो'

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल भी उनमें शामिल हैं। कुछ फ्रेंचाइजी चाहती थी कि क्रिस गेल का नाम नीलामी में भाग वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में हो , लेकिन गेल सूची से बाहर हैं। ख़बरों की माने तो 2 आईपीएल फ्रेंचाइजी जिनके लिए गेल ने अतीत में सेवाएं दी थीं, उनका नाम अंतिम नीलामी सूची में शामिल कराना चाहती थी, लेकिन गेल ने फैसला किया कि वह आईपीएल 2022 में हिस्सा नहीं होंगे ।
पिछले सीजन 15 करोड़ में बिकने वाला ये स्टार खिलाड़ी IPL 2022 मेगा ऑक्शन से हुआ बाहर

क्रिस गेल के अलावा बेन स्टोक्स और मिचेल स्टार्क भी इस बार आईपीएल नहीं खेलेंगे।इन दोनों खिलाड़ियों को भी टूर्नामेंट में वापसी बुलाने के लिए संपर्क किया गया था लेकिन वो भी इस साल आईपीएल में हिस्सा नहीं होंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मेगा ऑक्शन के लिए 200 से ज्यादा खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था,
KL Rahul के बल्लेबाजी क्रम को लेकर दिग्गज Ajit Agarkar ने दिया बड़ा बयान

लेकिन बीसीसीआई और आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने सिर्फ 590 खिलाड़ियों को ही शॉर्ट लिस्ट किया। माना जा रहा है कि क्रिस गेल जैसे बड़े खिलाड़ी के बिना आईपीएल फीका रह सकता है। बता दें कि क्रिस गेल पिछले दो सीजन से पंजाब किंग्स का हिस्सा थे । पर आईपीएल 2022 के लिए फ्रेंचाइजी ने गेल को रिटेन नहीं किया। क्रिस गेल ने खुद कोई अब तक वजह नहीं बताई है कि वह आईपीएल से इस बार क्यों हट गए हैं।


