Samachar Nama
×

चीते सी फुर्ती दिखाकर Virat Kohli ने जबरदस्त की फील्डिंग, ICC ने भी शेयर किया VIDEO

IND VS AUS WARM UP MATCH virat kohli one hand stunner catch111

क्रिकेट  न्यूज़ डेस्क। टीम इंडिया ने अपने पहले वार्मअप मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम को 6 रनों से रोमांचक मात देने का काम किया है। भारत की जीत में सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल ने बल्लेबाजी में कमाल करते हुए टीम को जीत दिलाई। वहीं मोहम्मद शमी ने गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन किया। पूर्व कप्तान विराट कोहली ने  मुकाबले में बल्ले से  तो कुछ कमाल नहीं कर सके , लेकिन उन्होंने फील्डिंग में कमाल करके महफिल लूटी है।

T20 World Cup वार्मअप मैच में छाए Mohammed Shami, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया बड़ा कमाल 
 


IND VS AUS WARM UP MATCH virat kohli one hand stunner catch111

विराट कोहली ने दो बार लाजवाब फील्डिंग की और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को हैरान किया। सबसे दिलचस्प बात  यह है कि विराट कोहली ने आखिरी दो ओवर में शानदार फील्डिंग का नजारा पेश किया।बता दें कि 19 वें ओवर की दूसरी गेंद पर जब जोश इंगिलस    हलके हाथ से शॉट खेलकर एक रन चुराना चाहते थे , ताकि स्ट्राइक रेट टिम डेविड को मिल सके ।

IPL 2023 के मिनी ऑक्शन को लेकर आया बड़ा अपडेट, इस दिन सजेगी खिलाड़ियों की मंडी

IND VS AUS WARM UP MATCH virat kohli one hand stunner catch111

मगर  30  गज के घेरे में तैनात विराट कोहली ने फुर्ती से गेंद को पकड़ा  और सीधा स्टंप पर दे मारा । विराट कोहली के इस रन आउट से खतरनाक बल्लेबाज  टिम डेविड  2 गेंदों पर  5 रन बनाकर  पवेलियन लौट गए।अगर टीम डेविड  आखिर तक रूकते तो यह  मैच ऑस्ट्रेलिया जीत सकता था।

T20 WC 2022 वार्म अप मैच में बुरी तरह फ्लॉप हुआ सबसे बड़ा खिलाड़ी, Team India की बढ़ गई टेंशन

IND VS AUS WARM UP MATCH virat kohli one hand stunner catch111

 विराट कोहली ने दूसरी बार शानदार  पील्डिंग का नजारा तब पेश किया जब आखिरी यानि 20 वें  ओवर में ऑस्ट्रेलिया जीत से 11 रन दूर दूर था।मोहम्मद शमी ने तीसरी गेंद ओवर पिच डाली  और बल्लेबाजी कर रहे पैट कमिंस  ने सामने  की तरफ हवाई फायर कर दी ।लॉन्ग ऑन की दिशा  में तैनात  विराट  कोहली ने  एक हाथ से  हवा में उछलकर  लाजवाब कैच पकड़ा ।विराट कोहली की  फील्डिंग देख कंगारू टीम भी हैरान रह गई।

IND VS AUS WARM UP MATCH virat kohli one hand stunner catch111

Share this story