Samachar Nama
×

IPL 2023 के मिनी ऑक्शन को लेकर आया बड़ा अपडेट, इस दिन सजेगी खिलाड़ियों की मंडी

IPL 2023 Auction-1-111122221222

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। आईपीएल दुनिया की सबसे प्रसिद्ध और बडी़ टी 20 लीग है,जिसमें अब दस टीमें भाग लेने लंगी हैं। अब आईपीएल 2023 को लेकर बड़ी ख़बर सामने आ रही है।दरअसल आईपीएल 2023 मिनी ऑक्शन को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। रिपोर्ट की माने तो मिनी ऑक्शन की तैयारियों अभी से शुरु हो चुकी हैं।

IND vs AUS Warm-up Match T20 World Cup 2022 वार्मअप मैच में कंगारू टीम को मिली हार, भारत ने दर्ज की रोमांचक जीत
 


IPL 2023 Auction-1-111122221222

अगले सीजन के लिए 16 दिसंबर को बैंगलुरू में नीलामी होगी। कोरोना काल के बाद पहली बार तीन साल  में होम -अवे प्रारूप की वापसी होगी।अब फैंस को आईपीएल दोबारा  पुराने प्रारूप में दिखेगा।  अगले सीजन के लिए होने वाली ऑक्शन के लिए टीमों के पर्स में भी रकम बढ़ाई जा सकती है।

T20 WC 2022 वार्म अप मैच में बुरी तरह फ्लॉप हुआ सबसे बड़ा खिलाड़ी, Team India की बढ़ गई टेंशन

IPL 2023 Auction-1-111122221222

आईपीएल 2023 के लिए  95 करोड़ रुपए हो सकती  है, यानि  5 करोड़ ज्यादा । इस साल छोटी नीलामी  होगी ।बीसीसीआई के चीफ सौरव गांगुली  ने 22 सितंबर  को राज्य संघों को लिखे  अपने पत्र में  उल्लेख किया था। पुरुषों के  आईपीएल का  अगला होम -अवे  प्रारूप  में होगा, जिसमें सभी 10 टीमें अपने घरेलू मैच अपने निर्धारित स्थानों पर खेलेंगी।

T20 World Cup 2022 के पहले दिन ही इस युवा खिलाड़ी ने वर्ल्ड रिकॉर्ड पर जमाया कब्जा, पाकिस्तानी दिग्गज को पछाड़ा

IPL 2023 Auction-1-111122221222

 गौरतलब हो कि आईपीएल 2022 भारत में ही खेला गया था, लेकिन कोरोना की वजह से ये सिर्फ तीन ही शहरों में खेला गया था।सीजन का फाइनल हां गुजरात के नरेंद्र  मोदी स्टेडियम में खेला गया था।सेमीफाइनल के ईडन गार्डन्स में हुआ था , लेकिन आईपीएल 2023 में टीमें अपने घरेलू मैदानों पर भी मैच खेल सकेंगी। आईपीएल  2023  सीजन बीसीसीआई ने अभी से कमर कस ली है, और बाकी  टीमें भी तैयार हैं। ऑक्शन  से पहले  टीमों को खिलाड़ियों रिलीज , रिटेन लिस्ट भी  जारी  करना है।

IPL 2023 Auction-1-111122221222

Share this story