Samachar Nama
×

IND vs AUS Warm-up Match T20 World Cup 2022 वार्मअप मैच में कंगारू टीम को मिली हार, भारत ने दर्ज की रोमांचक जीत

IND VS AUS0-1-11

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। टी 20  विश्व कप 2022 के तहत हुए वार्मअप मैच में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रोमांचक जंग देखने को मिली।  ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर खेले गए मैच में  भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 से रोमांचक मात दी।मुकाबले में दोनों टीमों के बीच आखिरी गेंद तक जीत के लिए संघर्ष देखने को मिला, जहां भारतीय टीम ने बाजी मारी।

T20 WC 2022 वार्म अप मैच में बुरी तरह फ्लॉप हुआ सबसे बड़ा खिलाड़ी, Team India की बढ़ गई टेंशन
 


IND

मुकाबले में टॉस हारकर पहले खेलते हुए भारतीय टीम ने केएल राहुल और  सूर्युकमार यादव की तूफानी पारियों के दम पर   20 ओवर में  7 विकेट पर 186 रन बनाए, इसके जवाब में उतरी कंगारू टीम कप्तान एरोन फिंच की पारी के दम पर जीत के करीब तक पहुंची, लेकिन फिर हार  गई। ऑस्ट्रेलिया लक्ष्य का पीछा करते हुए 20  ओवर में 180 रन बना सकी।

T20 World Cup 2022 के पहले दिन ही इस युवा खिलाड़ी ने वर्ल्ड रिकॉर्ड पर जमाया कब्जा, पाकिस्तानी दिग्गज को पछाड़ा

IND

टीम इंडिया की बल्लेबाजी की बात की जाए तो स्टार सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने 33 गेंदों में 57 रन बनाए। उन्होंने 6  चौके और तीन छक्के जड़े।सूर्यकुमार यादव ने  33 गेंदों में 6 चौके और एक छक्के की मदद से 50 रन की पारी खेली। दिनेश कार्तिक ने 20, रोहित शर्मा ने 15 और विराट कोहली ने 19 रन की अहम पारी का योगदान दिया।ऑस्ट्रेलिया की ओर से केन रिचर्डसन ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट चटकाए।

Ind vs Aus Live Score T20 World Cup 2022 Warm-up सूर्यकुमार और  केएल राहुल ने जड़े अर्धशतक, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 187 रनों का लक्ष्य

IND

वहीं मिचेल स्टार्क,  ग्लेन मैक्सवेल और एश्टन एगरन ने 1-1 विकेट लिए।ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए कप्तान एरोन फिंच ने फॉर्म हासिल करते हुए 54 गेंदों में 7 चौके और तीन छक्के की मदद से ताबड़तोड़ 76 रनों की पारी खेली। मिचेल मार्श ने 18 गेंदों में 35 रनों की पारी खेली। ग्लेन मैक्सवेल ने 16 गेंदों में 23 रन की पारी खेली। स्टीव स्मिथ ने 12 गेंदों में 11 रन बनाए। भारत के लिए मोहम्मद शमी ने घातक गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट चटकाए। भुवनेश्वर कुमार ने दो विकेट लिए।वहीं अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल और युजवेंद्र चहल को 1-1 विकेट मिले।    

IND

Share this story