Samachar Nama
×

Breaking IPL 2022 LSG vs RR Live मैच में हुआ टॉस, देखें लखनऊ और राजस्थान की प्लेइंग XI

LSG VS RR

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  आईपीएल  2022 में  62 वें मैच के तहत   लखनऊ सुपरजायंट्स की टक्कर    राजस्थान रॉयल्स से हो रही है।  ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले जा रहे  इस मैच के तहत राजस्थान रॉयल्स   ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है, ऐसे  में राजस्थान रॉयल्स को पहले बल्लेबाजी करनी होगी।यहां पहले  बल्लेबाजी  करने वाली टीम की निगाहें बड़ा स्कोर खड़ा करने पर रहने वाली हैं।

IPL 2022 LSG vs RR Live राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर लिया पहले गेंदबाजी का फैसला


IPL 2022 LSG vs GT: ‘KL Rahul टी-20 वर्ल्ड कप में ना रे बाबा…’ कप्तान की धीमी पारी से नाराज हुए फैंस, सोशल मीडिया पर निकाला गुस्सा

दोनों टीमों  की अंक तालिका में स्थिति देखी जाए तो लखनऊ सुपरजायंट्स  12 मैचों में 8 जीत के साथ 16 अंक लेकर दूसरे  स्थान पर है। वहीं राजस्थान रॉयल्स  12 मैचों में 7 जीत के साथ 14 अंक लेकर   तीसरे स्थान पर है।  दोनों टीमों की निगाहें प्लेऑफ पर टिकी हैं।

Andrew Symonds के निधन पर उनके सबसे बड़े दुश्मन ने ऐसे जताया शोक, जानिए क्या कहा

IPL 2022 LSG vs GT Highlights: प्लेऑफ़ में पहुंचने वाली गुजरात टाइटंस बनी पहली टीम, हार कर भी लखनऊ टॉप-2 पर काबिज

बता दें कि लखनऊ सुपरजायंट्स और   राजस्थान रॉयल्स  की इस सीजन में दूसरी बार भिड़ंत हो रही है ।दोनों टीमें जब  10 अप्रैल को वानखेड़े  स्टेडियम में  टकराई थीं, तब   राजस्थान ने करीबी मुकाबले में  लखनऊ को  3 रन से  हराया था ।

IPL 2022 CSK vs GT Live रितुराज गायकवाड़ ने जड़ा अर्धशतक, चेन्नई ने गुजरात को दिया 134 रनों का लक्ष्य

IPL 2022 LSG vs GT Highlights: प्लेऑफ़ में पहुंचने वाली गुजरात टाइटंस बनी पहली टीम, हार कर भी लखनऊ टॉप-2 पर काबिज

राजस्थान रॉयल्स ने शिमरोन हेटमायर    की नाबाद 92  की पारी के दम पर  6 विकेट पर 165 रन का स्कोर खड़ा किया था।वहीं इसके जवाब में लखनऊ की टीम  निर्धारित  20 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 162 रन बना सकी थी ।राजस्थान के लिए   स्पिनर युजवेंद्र चहल ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट चटकाए थे। वह प्लेयर ऑफ द मैच  चुन गए थे।राजस्थान रॉयल्स की टीम   युजवेंद्र चहल से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद एक बार फिर करने वाली है।वैसे भी मौजूदा सीजन  के तहत वह शानदार फॉर्म में चल रहे हैं   और   पर्पल कैप पर कब्जा किए हुए हैं।

IPL 2022 RR vs DC: ये धाकड खिलाडी करेंगें दोनों टीमों के लिए पारी की शुरूआत, चौके छक्कों के साथ होगा आगाज

टीमें:
लखनऊ सुपर जायंट्स (प्लेइंग इलेवन): क्विंटन डी कॉक (W), केएल राहुल (C), दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, आयुष बडोनी, मार्कस स्टोइनिस, जेसन होल्डर, मोहसिन खान, रवि बिश्नोई, दुशमंथा चमीरा, अवेश खान
राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (w/c), देवदत्त पडिक्कल, जेम्स नीशम, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, ओबेद मैककॉय

Share this story