IPL 2022 CSK vs GT Live रितुराज गायकवाड़ ने जड़ा अर्धशतक, चेन्नई ने गुजरात को दिया 134 रनों का लक्ष्य

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।आईपीएल 2022 का 62 वां मैच चेन्नई सुपरकिंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जा रहा है। दोनों टीमें मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आमने -सामने हैं, जहां चेन्नई सुपरकिंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले चेन्नई सुपरकिंग्स ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 133 रन बनाने में सफल रही। चेन्नई सुपरकिंग्स की पारी की शुरुआत यहां रितुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे की ओपनिंग जोड़ी ने की।
CSK vs GT Live चेन्नई सुपरकिंग्स ने जीता टॉस, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI
हालांकि टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही । टीम को पहला बड़ा झटका कुल 9 रन के स्कोर पर डेवान कॉनवे के रूप में लगा जो 9 गेंदों में 5 रन बनाकर मोहम्मद शमी की गेंद पर रिद्धिमान साहा को कैच देकर आउट हुए। टीम को दूसरा बड़ा झटका मोइन अली के रूप में लगा।
चेन्नई का यह धाकड़ खिलाड़ी 17 गेंदों में 21 रन बनाकर साई किशोर की गेंद पर राशिद खान को कैच देकर आउट हुआ। वहीं चेन्नई सुपरकिंग्स ने तीसरा विकेट रितुराज गायकवाड़ के रूप में गंवाया जिन्होंने टीम के लिए मुश्किल वक्त में अर्धशतकीय पारी खेली । रितुराज गायकवाड़ ने 49 गेंदों में 4 चौके और एक छक्के की मददद से 53 रनों की पारी खेली ।
रन मशीन को लगी 'जंग', Virat Kohli की ऐसी हालत कभी नहीं देखी
इसके बाद चेन्नई सुपरकिंग्स ने महेंद्र सिंह धोनी और शिवम दुबे के विकेट जल्द गंवाए। धोनी ने 7 रन बनाए और दुबे खाता नहीं खोल सके। चेन्नई के लिए एन जगदीशन 33 गेंदों में 3 चौके और एक छक्के की मदद से 39 रन बनाकर नाबाद रहे । गुजरात के लिए मोहम्मद शमी ने दो विकेट लिए , वहीं राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, रविश्रीनिवासन साई किशोर ने 1-1 विकेट लिए।