Samachar Nama
×

इस स्टार खिलाड़ी ने दोहरा शतक जड़कर मचाया तहलका, Team India के लिए ठोका दावा

इस स्टार खिलाड़ी ने दोहरा शतक जड़कर मचाया तहलका, Team India के लिए ठोका दावा

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। दलीफ ट्रॉफी के फाइनल मैच में यशस्वी जायसवाल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करके तहलका मचाया है । यशस्वी जायसवाल ने खिताबी मैच  में दोहरा शतक जड़कर  तहलका मचाया है। यही नहीं  स्टार खिलाड़ी ने तूफानी पारी खेलने के साथ ही टीम इंडिया के लिए  दावा ठोकने का काम किया है।

T20 World Cup 2022 को लेकर हुई बड़ी भविष्यवाणी, ये टीम जीत सकती है खिताब

111

 

यशस्वी जायसवाल की  नाबाद दोहरे शतकीय पारी के दम पर वेस्ट जोन  ने दलीफ ट्रॉफी के फाइनल मैच के तीसरे दिन  शुक्रवार को साउथ जोन के खिलाफ  दूसरी पारी में तीन विकेट पर 376 रन बनाकर अपनी स्थिति  मजबूत कर ली। यशस्वी जायसवाल ने 244 गेंद की नाबाद पारी में  23 चौके और  तीन छक्के जड़े ।  
Yashasvi Jaiswal ranji trophy11111111

स्टार बल्लेबाज 209 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है । यशस्वी   के बदौलत ही दिन का खेल खत्म होने तक 319 रन की बढ़त कायम कर ली और उसके सात विकेट शेष हैं। ऐसें में  अच्छी स्थिति में है। जायसवाल  ने शानदार पारी खेलते हुए साथी खिलाड़ियों के साथ अहम साझेदारी की ।  उन्होंने श्रेयस अय्यर के साथ 169  रन की और   सरफराज खान केसाथ  58 रन  की साझेदारी की। श्रेयस अय्यर ने 71 रन और      सरफराज खान ने नाबाद 30 रन की पारी खेली।

IND vs AUS नागपुर से आई बुरी ख़बर, दूसरे टी 20 मैच में पर मंडराया रद्द होने का खतरा 

IPL 2022 RR vs LSG: Yashaswi Jaiswal के लंबे सिक्स से 103 मीटर खो गई गेंद, दूसरी गेंद मंगाने को मजबूर हुए अंपायर, देखें VIDEO

मुकाबले में इससे पहले दक्षिण  क्षेत्र ने दिन की शुरुआत सात विकेट पर 318 रन से की , लेकिन टीम इसके बाद जल्द ही सिमट गई। दलीफ  ट्रॉफी में    शानदार दोहरा शतक जडऩे के साथ ही  यशस्वी जायसवाल ने टीम इंडिया के लिए  दावा ठोक दिया है।यशस्वी जायसवाल काफी प्रतिभावान बल्लेबाज हैं, लेकिन   टीम इंडिया के  भी वह भविष्य में बड़े खिलाड़ी बन सकते हैं।यशस्वी जायसवाल ने अंडर 19 क्रिकेट के अलावा आईपीएल के लिए जलवा  दिखाया है।

IND vs AUS दूसरे टी 20 मैच से पहले उजागर हुई Team India की बड़ी कमजोरी, जानकर चौंक जाएंगे
 

IPL 2022 RR vs LSG: Yashaswi Jaiswal के लंबे सिक्स से 103 मीटर खो गई गेंद, दूसरी गेंद मंगाने को मजबूर हुए अंपायर, देखें VIDEO

Share this story