Samachar Nama
×

IND vs AUS दूसरे टी 20 मैच से पहले उजागर हुई Team India की बड़ी कमजोरी, जानकर चौंक जाएंगे
 

IND vs AUS: नागपुर टी20 में टीम इंडिया की जीत हुई पक्की, रोहित शर्मा ने खुद बताई वजह

क्रिकेट  न्यूज़ डेस्क। टी 20 विश्व कप से पहले टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टी 20 मैचों की अहम सीरीज खेल रही है । टी 20  सीरीज के पहले मैच में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था ।वहीं अब  शुक्रवार  23 सितंबर को टीम इंडिया को दूसरे टी 20 मैच के तहत ऑस्ट्रेलिया से भिड़ंना है । सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के  खिलाफ 208 रनों का स्कोर खड़ा किया था लेकिन इसके बाद  भी  टीम को हार  का सामना करना पड़ा।

IPL 2023 को लेकर आई बड़ी अपडेट, इस महीने नीलामी का होगा आयोजन
 

gavaskar controversial comment on shimron hetmyer wife1111111

भारतीय गेंदबाज बड़े स्कोर का बचाव नहीं कर पाए थे । यह पहला मौका नहीं है जो टीम इंडिया की समस्या है कि वह स्कोर डिफेंड हीं कर पा रही है ।  कई बारऐसा देखा जा चुका है । दिग्गज सुनील गावस्कर की नजर  में यह टीम इंडिया की बड़ी कमजोरी है।

IND Vs AUS ऋषभ पंत को क्यों जरूर मिलनी चाहिए प्लेइंग 11 में जगह, इस दिग्गज ने बताई वजह
 

सचिन के बाद इस खिलाड़ी को देखने के लिए काफी उत्सुक हैं Sunil Gavaskar

सुनील गावस्कर ने कहा कि यह मुद्दा पिछले कुछ सालों से भारतीय क्रिकेट में बना हुआ है और अगर भारत बड़े टूर्नामेंट जीतना  शुरु करना चाहता है तो मुद्दे को जल्द से जल्द हल करने की जरूरत है । दिग्गज गावस्कर ने  कहा, ये भारत की कमजोरी है । कोई नई समस्या नहीं है  ।

'जूनियर ABD' ने बल्ले से मचाई तबाही, लगातार पांच छक्के जड़कर मचाया तहलका
 

IND vs AUS: दूसरे T20 में अगर हासिल करनी ही तो करने होंगे रोहित शर्मा को ये बड़े बदलाव, ऐसी हो सकती है प्लेइंग-XI

स्कोर का बचाव  करने के दौरान पिछले सालों  से ये अस्तित्व में है।उन्हें  बुमराह के बिना ये मुश्किल लगता है । जब वह होता है तो स्कोरर का डिफेंड किया जा सकता है लेकिन बिना उसके  वे 200 से ज्यादा टोटल  का भी बचाव नहीं कर सके ।हमें इसका  हल देखना होगा।नहीं तो आगे जाकर यह उन्हें चोट पहुंचा सकता है।टी  20 विश्व कप से पहले भारत को अपनी कमजोरियां दूर करनी ही होंगी।
IND vs AUS: दूसरे T20 में अगर हासिल करनी ही तो करने होंगे रोहित शर्मा को ये बड़े बदलाव, ऐसी हो सकती है प्लेइंग-XI

Share this story