Samachar Nama
×

IPL 2023 को लेकर आई बड़ी अपडेट, इस महीने नीलामी का होगा आयोजन
 

IPL 2023 को लेकर आई बड़ी अपडेट, इस महीने नीलामी का होगा आयोजन

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। आईपीएल 2023 से जुड़ी ख़बर सामने आई है ।लीग  के 16 वें सीजन की होने वाली नीलामी को लेकर बड़ा अपडेट आया है। सामने आई जानकारी की माने तो  बीसीसीआई  दिसंबर के तीसरे  हफ्ते में  आईपीएल के 16 वें सीजन  को लेकर नीलामी का आयोजन करने का प्लान  बना रहा है। बीसीसीआई  ने आईपीएल के 16 वें सीजन की नीलामी की प्रक्रिया को लेकर फ्रेंचाइजी से बात की है ।IND Vs AUS ऋषभ पंत को क्यों जरूर मिलनी चाहिए प्लेइंग 11 में जगह, इस दिग्गज ने बताई  
 

IND Vs AUS ऋषभ पंत को क्यों जरूर मिलनी चाहिए प्लेइंग 11 में जगह, इस दिग्गज ने बताई वजह
 

इस विदेशी लीग में हिस्सा लेते नजर आएंगे IPL के स्टार खिलाड़ी, जल्द हो सकता है तारीखों का ऐलान

यही नहीं ख़बरों की माने तो बीसीसीआई ने नीलामी को लेकर शेड्यूल करीब  फाइनल कर लिया है । हालांकि   इस बार नीलामी की प्रक्रिया छोटी ही रहेगी। नीलामी का आयोजन किस जगह होगा यह भी अभी तक फाइनल नहीं  हो पाया है । वैसे आईपीएल  2023 की शुरुआत को लेकर  भी अभी तक स्थिति पूरी तरह साफ  नहीं है ।

'जूनियर ABD' ने बल्ले से मचाई तबाही, लगातार पांच छक्के जड़कर मचाया तहलका

IPL

लेकिन इस बात की संभावना अधिक है  कि आईपीएल के 16 वें सीजन का आयोजन मार्च के आखिरी हफ्ते में किया जाएगा।  नीलामी की प्रक्रिया में इस बार बदलाव देखने को मिल सकता है । खिलाड़ियों की खरीद के लिए टीमों के पास  95 करोड़ रुपए का बजट  रहेगा। पिछले  साल की तुलना में टीमों का बजट  5 रुपए   ज्यादा है।

IND vs AUS 2nd T20I नागपुर टी 20 में टॉस ही बनेगा बॉस, सामने आई बड़ी वजह

IPL 2022 में रसेल या पंत नहीं… सबसे तेज स्ट्राइक रेट से इन 5 खिलाड़ियों ने की बल्लेबाजी, मचा दिया तहलका

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली   इस बात का पहले  ही ऐलान कर चुके हैं कि अगले साल  आईपीएल का  आयोजन पुराने प्रारूप के तहत ही   आयोजित किया जाएगा। आईपीएल के 15 वें सीजन से  ही लीग में अब 15 टीमों हो चुकी हैं, ऐसे में  यह टूर्नामेंट काफी बड़ा और  रोमांचक हो चला है।आईपीएल का हिस्सा बनने के लिए दुनिया भर के खिलाड़ियों की निगाहें रहती हैं।

IPL 2022 में रसेल या पंत नहीं… सबसे तेज स्ट्राइक रेट से इन 5 खिलाड़ियों ने की बल्लेबाजी, मचा दिया तहलका

Share this story