Samachar Nama
×

World Cup 2023 में Team India के लिए मैच विनर साबित होगा ये गेंदबाज, साल 2022 में शानदार हैं आंकड़े

 𝒮𝓊𝒷𝒽𝒶𝓈𝒽𝓇𝑒𝑒🕊 @subhu__RO45 · Follow 😣 hoped siraj not disappointed 😾😭

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। वनडे विश्व कप 2023 में तेज  गेंदबाज मोहम्मद सिराज को मौका दिया जाता है तो वह भारत के लिए अहम साबित हो सकते हैं ।मोहम्मद सिराज लगातार अपने प्रदर्शन से प्रभावित कर रहे हैं। साल 2022 में भी मोहम्मद सिराज के आंकड़े बहुत अच्छे रहे हैं। इन दिनों वह  बांग्लादेश दौरे पर हैं ।सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया को भले ही हार मिली थी, लेकिन मोहम्मद सिराज अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया है।

Shikhar Dhawan इस खास हथियार पर कर रहे हैं काम,  ODI WC 2023 में आएगा काम 
 


Mohammad Siraj

 

   मोहम्मद सिराज ने पहले वनडे मैच में 10  ओवर में  32 रन खर्च करके  3 विकेट  झटके थे।  टेस्ट क्रिकेट के तहत जलवा दिखा चुके , सिराज  भारत की वनडे टीम में भी अपनी जगह बनाते जा रहे हैं ।  मोहम्मद सिराज ने 2022 में कुल 13 वनडे मैचों की 13 पारियां खेली हैं, जिसमें उन्होंने  22.09  औसत से 21 विकेट झटके हैं ।

BCCI पर भड़के Sunil Gavaskar, टीम इंडिया के इस खिलाड़ी के सपोर्ट में कही बड़ी बात

Mohammed Siraj T20-1

इस दौरान सिराज  का 4.33  का इकोनॉमी रही । मोहम्मद सिराज ने भारत के लिए अब तक 14  वनडे मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 13 तो  2022 में ही खेले हैं ।  सिराज ने अपना वनडे डे्यू  2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था।

बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे से पहले Team India के लिए आई बड़ी खुशख़बरी, फिट हुआ धाकड़ खिलाड़ी

Mohammed Siraj T20-1

 

पहले ही मैच में उ्होंने 7.60 की इकॉनमी से 76 रन खर्च किए थे और उन्हें कोई विकेट भी नहीं मिला था। वनडे  विश्व कप को ध्यान में रखते हुए भारत के पास वैसे तो कई गेंदबाज  हैं। ऐसे में सिराज को अपनी दावेदारी मजबूत करने के लिए दमदार प्रदर्शन करना होगा।बांग्लादेश दौरे पर सिराज के पास अच्छा मौका है, कि वह अपने  प्रदर्शन से प्रभावित करके टीम  में अपनी स्थिति को और मजबूत करें।

VIDEO: सिडनी टेस्ट में राष्ट्रगान के समय  भावुक हुए Mohammad siraj, छलक आए आंसू

Share this story