BCCI पर भड़के Sunil Gavaskar, टीम इंडिया के इस खिलाड़ी के सपोर्ट में कही बड़ी बात
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।भारत के एक अनुभवी खिलाड़ी के साथ हो रहे अन्याय को लेकर दिग्गज सुनील गावस्कर बीसीसीआई पर भड़क गए हैं। गावस्कर ने भड़ास निकाली है और भारतीय टीम मैनेजमेंट पर एक स्टार खिलाड़ी के टैलेंट बर्बाद करने का आरोप लगाया है।सुनील गावस्कर शिखर धवन के साथ हो रही नाइंसाफी से नाराज है।गावस्कर का यह भी कहना है कि 2023 विश्व कप के लिए शिखर धवन को रोहित के साथ ओपनिंग करनी चाहिए ।
बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे से पहले Team India के लिए आई बड़ी खुशख़बरी, फिट हुआ धाकड़ खिलाड़ी

दिग्गज सुनील गावस्कर ने कहा, टीम इंडिया को हमेशा से ही एक दाएं और बाएं हाथ के ओपनिंग बल्लेबाज की जरूरत थी और शिखर धवन आपको ये ऑप्शन देते हैं। सुनील गावस्कर ने साथ ही कहा , शिखर धवन के पास काफी ज्यादा अनुभव है और वह टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में ओपनिंग बल्लेबाज का रोल निभाने के लिए बेहतरीन खिलाड़ी हैं, न की वो सिर्फ सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी के दौरान वह जगह भरने वाले महज एक ऑप्शन हैं।
IND vs BAN:चोटिल Taskin Ahmed को लेकर आया बड़ा अपडेट, जानिए क्या दूसरे वनडे मैच में खेलेंगे

बता दें कि शिखर धवन वनडे टीम का हिस्सा हैं, लेकिन उनकी विश्व कप के लिएजगह पक्की नहीं हैं। टीम इंडिया के पास धवन के अलावा केएल राहुल और शुभमन गिल हैं।मौजूदा समय में बांग्लादेश दौरे पर भी शिखर धवन टीम इंडिया के लिए ओपनिंग बल्लेबाजी कर रहे हैं, लेकिन सीरीज के पहले मैच में तो उनके बल्ले से दमदार पारी नहीं निकली।
पर अगर धवन को अपनी दावेदारी मजबूत करनी है तो दमदार प्रदर्शन करके दिखाना होगा। बता दें कि भारतीय टीम इन दिनों बांग्लादेश के दौरे पर तीन वनडे मैचों की सीरीज खेल रही है, जो वनडे विश्वकप के लिहाज से काफी अहम हैं।



