Samachar Nama
×

IND VS SL के ODI मैचों में इन बल्लेबाजों ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन, देखें टॉप 5 की लिस्ट
 

ind vs sl

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और श्रीलंका के बीच 10 जनवरी से तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जानी है। वैसे हम यहां गौर कर रहे हैं कि भारत और श्रीलंका के वनडे मैचों में किन बल्लेबाजों ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।

भारत दौरे से पहले कंगारू कप्तान Pat Cummins ने बड़ा बयान देकर मचाई सनसनी, जानिए क्या कहा
 

Sanath-Jayasuriya-ODI.jpg

 

सचिन तेंदुलकर - लिस्ट में टॉप पर क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर हैं । सचिन तेंदुलकर ने  श्रीलंका के खिलाफ  84 वनडे मैचों की 80 पारियों में खेलते हुए 43.84 की औसत और  87.54की स्ट्राइक रेट से 3113 रन बनाए।इस दौरान 8 शतक और 17अर्धशतक जड़े ।

Virat Kohli ने पत्नी अनुष्का और बेटी वामिका के साथ शेयर की फोटो, पोस्ट देख हो जाएंगे भावुक

Sanath-Jayasuriya-ODI.jpg

सनथ जयसूर्या- श्रीलंका के दिग्गज सनथ जयसूर्या ने भारत के खिलाफ 89 वनडे मैचों की 85 पारियों में 36.23 की औसत और 96.98  की स्ट्राइक रेट से 2899 रन बनाए ।इस दौरान  7 शतक और 14 अर्धशतक जड़ने का काम किया।  

क्या खत्म हो गया Rohit Sharma का T20I करियर, हिटमैन ने खुद दिया ये जवाब
 

Kumar-Sangakkara-.jpg

कुमार संगाकारा - श्रीलंका के धाकड़ बल्लेबाज कुमार संगाकारा ने भारत के खिलाफ 76  मैचों की 71 पारियों में खेलते हुए 6 शतक और 18 अर्धशतक जड़ते हुए 2700 रन बनाए।वहीं इस दौरान 39.70  का उनका औसत रहा और 81.62 का स्ट्राइक रेट रहा ।

mahela-.jpg

महेला जयवर्धने - श्रीलंकाई दिग्गज ने भारत के खिलाफ 87  मैचों की 84 पारियों में 35.07 की औसत और 78.15 की स्ट्राइक रेट से 2666 रन बनाए।इस दौरान उनके बल्ले से  4 शतक के साथ 17 अर्धशतक जड़ने का काम  किया।

dhoni-

महेंद्र सिंह धोनी- टीम  इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी सूची में अपनी मौजूदगी दर्ज कराते हैं।  धोनी ने 53 मैचों की 67  पारियों में 64.40 की औसत और 90.09 की स्ट्राइक रेट से  2383 रन बनाए। वहीं उनके बल्ले से 2 शतक  और  19 अर्धशतक निकले।

Share this story