क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। इन दिनों भारतीय क्रिकेट में चर्चा है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे सीनियर खिलाड़ियों का टी 20 करियर खत्म हो गया है। इस वजह से टी 20 टीम में इन खिलाड़ियों को मौका नहीं मिल रहा है ।वैसे रोहित शर्मा ने खुद अब जवाब दिया है कि क्या उनका टी 20 करियर खत्म हो गया।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा ने अपनी टी 20 अंतर्राष्ट्रीय करियर को लेकर जवाब देते हुए कहा, मैंने अभी टी20 प्रारूप को छोड़ने का फैसला नहीं किया है। रोहित शर्मा के इस बयान से यह स्पष्ट है कि वह अभी टी 20 से दूरी नहीं बनाएंगे आगे होने वाली टी 20 सीरीजों में वो भारतीय टीम में दिखाई देंगे ।बता दें कि रोहित शर्मा चोट के बाद भारतीय टीम में वापसी कर रहे हैं ।वह श्रीलंका के खिलाफ 10जनवरी से वनडे सीरीज के तहत कप्तानी करेंगे।
भारत दौरे से पहले NZ टीम में इस प्लेयर को अचानक मिली एंट्री, बेहतरीन गेंदबाजी में माहिर
बता दें कि रोहित शर्मा हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ टी 20 सीरीज के तहत भी खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ टी 20 सीरीज खेलने वाली है ।इस सीरीज के लिए एक या दो दिन में ही भारतीय टीम का ऐलान हो जाएगा। ऐ्से में माना जा रहा है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों के टी 20 भविष्य को लेकर जल्द फैसला हो सकता है।
IND vs SL: टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, तेज गेंदबाज Jasprit Bumrah वनडे सीरीज हुए बाहर
गौरतलब हो कि रोहित शर्मा वैसे तो तीनों प्रारूप के तहत बेहतरीन खिलाड़ी हैं, लेकिन टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के तहत वह पिछले कुछ वक्त से उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके हैं।रोहित शर्मा ने 148 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 30.82 की औसत और 139.25 की स्ट्राइक रेट से 3853रन बनाए हैं।इस दौरान 4 शतक और 29 अर्धशतक लगाए हैं।