Samachar Nama
×

क्या खत्म हो गया Rohit Sharma का T20I करियर, हिटमैन ने खुद दिया ये जवाब

Rohit- surya--34444444

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। इन दिनों भारतीय क्रिकेट में चर्चा है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे  सीनियर खिलाड़ियों का टी 20 करियर खत्म हो गया है। इस वजह से टी 20 टीम में इन खिलाड़ियों को मौका नहीं मिल रहा है ।वैसे  रोहित शर्मा  ने खुद अब जवाब दिया है कि क्या उनका टी 20 करियर खत्म हो गया।

IND VS SL: ईशान किशन नहीं बल्कि इस खिलाड़ी के साथ ओपनिंग करेंगे Rohit sharma, खुद कप्तान ने किया खुलासा
 

rohit0-011-1-11

 प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित  शर्मा  ने अपनी टी 20 अंतर्राष्ट्रीय करियर को लेकर जवाब देते हुए कहा, मैंने अभी टी20 प्रारूप को छोड़ने का फैसला नहीं किया है। रोहित शर्मा के इस  बयान से यह स्पष्ट है कि वह अभी टी 20 से दूरी नहीं बनाएंगे आगे होने वाली टी 20 सीरीजों में वो भारतीय टीम में दिखाई देंगे ।बता दें  कि रोहित शर्मा चोट के बाद भारतीय टीम में वापसी कर रहे हैं ।वह श्रीलंका के खिलाफ 10जनवरी से वनडे सीरीज के तहत कप्तानी करेंगे।

भारत दौरे से पहले NZ टीम में इस प्लेयर को अचानक मिली एंट्री, बेहतरीन गेंदबाजी में माहिर 
 

ROHIT001-1-11111

बता दें कि रोहित  शर्मा हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ टी 20 सीरीज के तहत भी खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। भारतीय टीम  न्यूजीलैंड के खिलाफ टी 20 सीरीज खेलने वाली है ।इस सीरीज के लिए एक या दो दिन में ही भारतीय टीम का ऐलान हो जाएगा। ऐ्से में  माना जा रहा है कि रोहित शर्मा और  विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों के टी 20 भविष्य को लेकर जल्द फैसला हो सकता है।

IND vs SL: टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, तेज गेंदबाज Jasprit Bumrah वनडे सीरीज हुए बाहर 
 

Rohit sharma00-1-11-1--1

 गौरतलब हो कि रोहित शर्मा वैसे तो  तीनों प्रारूप के तहत  बेहतरीन खिलाड़ी हैं, लेकिन टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के तहत वह पिछले कुछ वक्त से उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके हैं।रोहित शर्मा ने  148 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 30.82 की औसत और 139.25  की स्ट्राइक रेट से  3853रन बनाए हैं।इस दौरान 4 शतक और   29  अर्धशतक लगाए हैं। 

"Rohit Sharma-1-11-1-1-11" "Rohit Sharma-1-11-1-1-11555551111133333" "Rohit Sharma-1-11-1-1-115555511111" "Rohit Sharma-1-11-1-1-1155555"

Share this story