Samachar Nama
×

भारत दौरे से पहले NZ टीम में इस प्लेयर को अचानक मिली एंट्री, बेहतरीन गेंदबाजी में माहिर 

nz

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।न्यूजीलैंड की टीम फिलहाल पाकिस्तान के दौरे पर वनडे सीरीज खेल रही है।इसके बाद वह भारत दौरे पर भी वनडे सीरीज खेलेगी। न्यूजीलैंड और भारत के दौरे से मैट हेनरी चोट के चलते बाहर हो गए थे।अब उनकी जगह एक घातक खिलाड़ी की कीवी टीम में वापसी हुई है। 32 वर्षीय  फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर डग ब्रेसवेल को टीम का हिस्सा बनाया गया है । 

IND vs SL: टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, तेज गेंदबाज Jasprit Bumrah वनडे सीरीज हुए बाहर 
 


nz

ख़बरों की माने तो मैट हेनरी पेट में खिंचाव के चलते इन दोनों दौरों से बाहर हुए थे।  न्यूजीलैंड दौरे पर आखिरी टेस्ट मैच के दौरान मैट हेनरी को यह चोट लगी थी।न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीज ने डग ब्रेसवेल को लेकर बात करते हुए कहा, डग बेहतरीन गेंदबाज हैं और उसे काफी अनुभव है और हमें लगता है कि उसकी  स्किल भारत और पाकिस्तान के खिलाफ काफी काम आएगी।हमारे पास जो पहले से विकल्प मौूजद हैं.वह पाकिस्तान और भारत के खिलाफ सीरीज में काफी मदद करेंगे। 

IND VS SL :  KL Rahul या ishan kishan, श्रीलंका के खिलाफ किसे मिलेगा बतौर विकेटकीपर मौका

nz

डग ब्रेसवेल की बात करें तो उन्होंने अब तक  27 टेस्ट,  21  वनडे  और 18 टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं।डग ब्रेसवेल  ने अब तक टेस्ट  में 72,वनडे में 26   और टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 20 विकेट लिए हैं। बता दें कि पाकिस्तान दौरे पर न्यूजीलैंड की टीम  9 जनवरी को पहला वनडे मैच खेलेगी।

शतक जड़ने के बाद भी Suryakumar Yadav का प्लेइंग इलेवन से कटेगा पत्ता, ये खिलाड़ी लेगा उनकी जगह

nz

वहीं दूसरा मुकाबला 11 जनवरी  को और तीसरा मैच 13 जनवरी को  खेला जाएगा । तीनों ही मुकाबले कराची के नेशनल स्टेडियम में खेले जाएंगे। भारत दौरे पर न्यूजीलैंड की टीम18 फरवरी  पहला वनडे मैच खेलेगी।वहीं दूसरा वनडे मैच 21 फरवरी और तीसरा वनडे मैच 24 फरवरी को दोनों टीमों के बीच खेले जाएंगे।

nz

Share this story