Samachar Nama
×

Asia Cup पाक के खिलाफ इन बल्लेबाजों ने बनाए हैं सबसे ज्यादा, टॉप पर हैं Rohit Sharma
 

Rohit Sharma--11111111111111111

क्रिकेट न्यूज डेस्क। भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2022 में    28  अगस्त को  महामुकाबला खेला जाएगा। टूर्नामेंट में भारत का पलड़ा पाकिस्तान पर भारी रहा है ।टीम इंडिया  ने  एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ 14 मैच खेले हैं , जिनमें से  8 के तहत टीम इंडिया को जीत मिली , जबकि  5 में पाकिस्तान को । वहीं एक मैच बेनतीजा रहा है।

Shubman Gill ने दिग्गजों को छोड़ा पीछे, ODI क्रिकेट में बना दिया ये बड़ा रिकॉर्ड
 


एशिया कप  में पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा  रन बनाने वाले बल्लेबाजों की बात करें तो  सूची में भारत  के  रोहित शर्मा सबसे आगे हैं।  रोहित शर्मा ने एशिया  कप में अब तक अपना जलवा दिखाया है, उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ  367 रन बनाए हैं,जबकि इस सूची में दूसरे नंबर पर श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा हैं,जिन्होने पाकिस्तान के खिलाफ  306 रन बनाए थे ।

Team India को मिला नया धाकड़ खिलाड़ी, Virat Kohli के बल्लेबाजी क्रम पर खेलकर जड़ा शतक

वहीं इस सूची में श्रीलंका के  ही पूर्व बल्लेबाज मार्वन अट्टूपट्टू   261 रन के साथ तीसरे नंबर पर हैं। इस सूची में विराट कोहली चौथे नंबर पर  अपनी मौजूदगी दर्ज कराते हैं और उन्होंने 255 रन बनाए हैं। इस सूची के तहत जो  बल्लेबाज मौजूदगी दर्ज कराते हैं तो   विराट कोहली  और  रोहित शर्मा ही सक्रीय हैं।

IND VS ZIM Shubman Gill ने ठोका शतक, भारत ने जिम्बाब्वे को दिया 290 रनों का लक्ष्य

Virat Rohit---1-1111111111111.GIF

एशिया कप 2022 में  फैंस की नजरें विराट कोहली और रोहित  शर्मा के प्रदर्शन पर ही रहने वाली हैं।  बता  दें कि  एशिया कप के  शुरु होने में चंद दिन ही बाकी रह गए हैं और टूर्नामेंट का आगाज  27 अगस्त से होने वाला है। एशिया कप के लिए सभी टीमें अपनी तैयारी में जुट गई हैं।भारत और पाकिस्तान ऐसी टीमें हैं जो एशिया कप जीतने की बड़ी दावेदार हैं। 

virat kohli

Share this story