Samachar Nama
×

IND VS ZIM Shubman Gill ने ठोका शतक, भारत ने जिम्बाब्वे को दिया 290 रनों का लक्ष्य

IND VS ZIM Shubman Gill--11

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। भारत और  जिम्बाब्वे के बीच आखिरी वनडे मैच सोमवार को खेला जा रहा है। हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले जा रहे इस मैच के तहत  टीम इंडिया ने  शुभमन  गिल के शतक के दम पर निर्धारित  50 ओवर में 8 विकेट पर  289 रन बनाने का काम किया ।

IND VS ZIM इस प्लेयर के साथ हुई बड़ी नाइंसाफी,  मौका नहीं मिलने से तबाह हुआ करियर
 


Shubman Gill ODI IND VS WI0---1--1-1111

 टीम इंडिया ने मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया।  टीम इंडिया के लिए ओपन करने केएल रहुल और  शिखर धवन  आए थे। स्टार सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने जहां   68 गेंदों में  5 चौके  की मदद से  40 रन की पारी खेली । वहीं केएल राहुल   46 गेंदों में एक चौका और एक छक्के की मदद से  30 रन बना सके।  

दामाद शाहीन के Asia Cup से बाहर होने पर ससुर  Shahid Afridi ने दिया ये रिएक्शन, कही ये बात

ZIM vs IND: जिम्बाब्वे पर भारी पड़े लार्ड ठाकुर और संजू बाबा, 5 विकेट से भारत ने दर्ज की रोमांचक जीत, सीरीज पर बनाई 2-0 की अजेय बढ़त

शुभमन गिल  ने नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया के लिए  जलवा दिखाया । उन्होंने 97 गेंदों का सामना करते हुए   130 रन ठोके । गिल ने अपनी इस  पारी में    15 चौके और एक छक्का  भी लगाया । टीम इंडिया के लिए इसके अलावा   ईशान किशन ने भी बल्ले से अच्छा  प्रदर्शन करते हुए अर्धशतकीय पारी खेली ।

Asia Cup 2022  पाक फैंस ने Virat Kohli के भविष्य पर Shahid Afridi से पूछे सवाल, जानिए क्या मिला जवाब

IND VS ZIM01-1.GIF

  ईशान किशन ने    61 गेंदों में     6 चौके की मदद से  50  रन की पारी खेली। वहीं संजू सैमसन   13 गेंदों में 15 रन की  पारी का योगदान ही दे सके। भारत के बल्लेबाजों ने  शानदार प्रदर्शन करते हुए कहीं ना कहीं भारतीय  टीम की जीत सुनिश्चित कर दी है। दूसरी ओर जिम्बाब्वे के लिए      ब्रैड इवांस ने   सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए ।विक्टर नेयुची  और ल्यूक जोंगवे के खाते में 1-1 विकेट आया।टीम इंडिया  मौजूदा सीरीज में 2-0 से आगे है और अब उसकी निगाहें क्लीन स्वीप पर हैं।

IND vs ZIM --11-1-1-

Share this story