Samachar Nama
×

IND VS ZIM इस प्लेयर के साथ हुई बड़ी नाइंसाफी,  मौका नहीं मिलने से तबाह हुआ करियर
 

IND VS ZIM इस प्लेयर के साथ हुई बड़ी नाइंसाफी, मौका नहीं मिलने से तबाह हुआ करियर

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। जिम्बाब्वे दौरे पर भारतीय टीम सोमवार को आखिरी वनडे मैच खेल रही है।  इस दौरे पर कई  युवा खिलाड़ियों  को मौका  दिया  गया, लेकिन   एक बल्लेबाज के साथ सीधे तौर पर  नाइंसाफी हुई है। दरअसल  शानदार  फॉर्म में चल रहे एक  खिलाड़ी को जिम्बाब्वे दौरे पर सीरीज के दौरान एक भी मैच के तहत  मौका नहीं दिया  गया।

दामाद शाहीन के Asia Cup से बाहर होने पर ससुर  Shahid Afridi ने दिया ये रिएक्शन, कही ये बात


IND VS ZIM 3rd ODI LIVE-1-14466611111.GIF

जिम्बाब्वे दौरे  पर स्टार सलामी बल्लेबाज रितुराज गायकवाड़ को  एक भी मैच  के तहत  मौका नहीं दिया गया। गायकवाड़  एक  प्रतिभावान बल्लेबाज हैं जिनके अंदर  वह  काबिलियत है कि वो किसी भी गेंदबाजी आक्रामण की धज्जियां उड़ा सके । रितुराज  गायकवाड़  ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करके ही  भारतीय टीम में जगह बनाई है।

Asia Cup 2022  पाक फैंस ने Virat Kohli के भविष्य पर Shahid Afridi से पूछे सवाल, जानिए क्या मिला जवाब

Ruturaj Gaikwad----111111

रितुराज गायकवाड़  आईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली  चेन्नई सुपरकिग्स   की ओर से  खेलते हैं  , उन्होने अपने दम पर  चेन्नई सुपरकिंग्स टीम को कई मैच जिताए हैं । रितुराज गायकवाड़ टीम को मजबूत शुरुआत दिलाने के लिए प्रसिद्ध हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई  5 मैचों में की टी 20 सीरीज में तो रितुराज गायकवाड़  सभी मैचों में बतौर ओपनर खेले थे।

Breaking IND VS ZIM 3rd ODI  Live  जानिए किन बदलावों के साथ उतरी भारत और जिम्बाब्वे,देखें प्लेइंग XI

Ruturaj Gaikwad----111111

गायकवाड़  ने आईपीएल 2021 में अपने दम  पर चेन्नई सुपरकिंग्स को खिताब दिलाया था, लेकिन आईपीएल 2022 में वह करिश्मा  दोहरा नहीं सके । फिर चयनकर्ता ने उन्हें टीम इंडिया की टी 20 टीम में जगह दी है ।रितुराज गायकवाड़ अब तक भारतीय टीम में अपनी जगह स्थाई नहीं कर पाए हैं, वह टीम से अंदर बाहर होते रहे  हैं । उन्होंने अभी तक 9 टी 20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 16.88 की औसत से सिर्फ 135 रन ही बनाए हैं।

IND vs ZIM KL Rahul--1-1

Share this story