क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। इन दिनों भारतीय टीम न्यूजीलैंड दौरे पर है।इसके बाद टीम इंडिया बांग्लादेश दौरे पर जाने वाली है । बांग्लादेश दौरे पर भारतीय टीम तीन वनडे और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने वाली है । दौरे की शुरुआत 4 दिसंबर को ढाका में खेले जाने वाले पहले वनडे मैच से होगी।
Mumbai Indians के लिए बड़ी खुशख़बरी, घातक तेज गेंदबाज की मैदान पर हुई वापसी
निर्धारित कार्यक्रम के हिसाब से तीनों वनडे मैच ढाका में जबकि दो टेस्ट मैच चटगांव और ढाका में होने थे। अब भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले आखिरी वनडे मैच के स्थान पर बदलाव हुआ है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने तीसरे वनडे मैच का स्थान बदलकर चटगांव कर दिया गया है।
ICC T20I Rankings में Suryakumar Yadav नंबर -1 पर बरकरार, जानिए बाकी खिलाड़ियों का हाल
बता दें कि बीसीबी ने यह फैसला बांग्लादेश नेशनल पार्टी की एक रैली से बचने के लिए तैयार है । रैली के दौरान हजारों की संख्या में सड़कों पर लोगों की जुटने की उम्मीद है, इसे देखते हुए ही आखिरी वनडे मैच का स्थान बदल दिया गया है। बता दें कि भारतीय टीम सात साल बाद बांग्लादेश दौरे पर जाने वाली है।
Ashwin ने इन खिलाड़ियों पर साधा निशाना, T20 World Cup की हार का फोड़ा ठीकरा
टीम इंडिया ने साल 2015 में आखिरी बार बांग्लादेश का दौरा किया था। 2015 के दौरे पर एक मात्र टेस्ट मैच खेला गया था जबकि तीन मैचों की वनडे सीरीज मेजबान टीम ने 2-1 से जीती थी। बांग्लादेश के दौरे पर होने वाली वनडे और टेस्ट सीरीज टीम इंडिया के लिए काफी अहम होगी।अगले साल होने वाले वनडे विश्व कप के लिहाज से भारत के लिए वनडे सीरीजअहम होगी । वहीं विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के हिसाब से टेस्ट सीरीज अहम होगी। भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होगी।