क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। टी 20 विश्व कप के बाद कई खिलाड़ियों को आराम दिया गया है और इनमें से एक नाम दिग्गज स्पिनर आर अश्विन का नाम शामिल है ।छुट्टियों पर चल रहे आर अश्विन ने हाल ही एक हैरान करने वाला बयान दिया है। उन्होंने टीम के दो खिलाड़ियों पर निशाना साधा है। बता दें कि टी 20 विश्व कप में भारतीय टीम सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड के खिलाफ बाहर हो गई थी।
IND VS NZ वनडे सीरीज से पहले कप्तान Shikhar Dhawan ने अपने बयान से मचाई सनसनी, जानिए क्या कहा
टूर्नामेंट में कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल का खऱाब प्रदर्शन देखने को मिला । इन दोनों ही खिलाड़ियों पर सवाल खड़े हुए । इस मुद्दे पर दिग्गज आर अश्विन ने भी बड़ा बयान दिया है।यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए आर अश्विन ने कहा, कभी-कभी हम मैच पावरप्ले में ही हार जाते थे ।हम पावरप्ले के दौरान 30 के आसपास का स्कोर बनाते थे। वहीं सामने वाली टीम 60 के आसपास का स्कोर बना देती थी। वहीं पर मैच खत्म हो जाता था।
IND vs NZ पहले वनडे के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग XI, धवन की कप्तानी में इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका
कुछ लोगों को शायद ये आंकड़े ना मालूम हो लेकिन, ज्यादातर मैच पावरप्ले के दौरान ही हारे और जीत जाते हैं। आर अश्विन के बयान से यह जाहिर हुआ कि टीम इंडिया की हार के लिए ये दो खिलाड़ी ही जिम्मेदार रहे हैं।
पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर की बड़ी भविष्यवाणी, FIFA WC का फाइनल खेलेगी लियोनेल मेस्सी की टीम
टी 20 विश्व कप में केएल और रोहित शर्मा की जोडी़ ने 6 पारियों में 14.66 की औसत से महज 88 रन जोड़े थे। इस दौरान दोनों खिलाड़ियों के बीच 27 रनों की सबसे बड़ी साझेदारी रही।बता दें कि टी 20 विश्व कप हार के बाद भारतीय टीम में बड़े बदलाव होने की संभावना है। टी 20 टीम से सीनियर खिलाड़ियों को बाहर किया जाने की बात चल रही है।