IND vs NZ पहले वनडे के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग XI, धवन की कप्तानी में इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।। न्यूजीलैंड दौरे पर भारतीय टीम तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलने वाली है। वनडे सीरीज का पहला मैच 25 नवंबर को भारतीय समय के हिसाब से सुबह 7 बजे से खेला जाएगा। मैच से पहले सवाल है कि टीम इंडिया का प्लेइंग इलेवन क्या होगा ? न्यूजीलैंड दौरे से सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है जबकि शिखर धवन टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।
पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर की बड़ी भविष्यवाणी, FIFA WC का फाइनल खेलेगी लियोनेल मेस्सी की टीम
वनडे सीरीज के तहत कई युवा स्टार खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन के तहत मौका मिलने वाला है। पहले ही वनडे मैच के तहत कप्तान शिखर धवन और शुभमन गिल की ओपनिंग जोड़ी मैदान पर उतर सकती है । नंबर तीन पर धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का खेलना भी तय है ।
ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करके सुर्खियां बटोर रहे Suryakumar Yadav ने अब अपने बयान से मचाया तहलका
सूर्यकुमार यादव इन दिनों जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं ।टी 20 सीरीज के तहत उनके बल्ले से शतक निकला। नंबर पांच पर स्टार खिलाड़ी संजू सैमसन खेलते नजर आ सकते हैं ।वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में ऋषभ पंत को मौका मिल सकता है। नंबर सात पर शाहबाज अहमद को खेलने का मौका मिल सकता है ।वह गेंदबाजी के साथ-साथ टीम के लिए बल्लेबाजी में भी योगदान दे सकते हैं ।
IPL 2023 में खेलते नजर आ सकते हैं Joe Root, इंग्लिश खिलाड़ी ने खुद जाहिर की इच्छा
टीम इंडिया के गेंदबाजी विभाग की बात करें तो चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव एकमात्र स्पेशलिस्ट स्पिन गेंदबाज के तौर पर खेल सकते हैं।इसके अलावा शार्दुल ठाकुर, अर्शदीप सिंह और दीपक चाहर को बतौर तेज गेंदबाज टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में जगह मिलेगी।शार्दुल ठाकुर, अर्शदीप सिंह और दीपक चाहर जैसे गेंदबाज के प्रदर्शन पर वनडे सीरीज के तहत नजरें रहने वाली हैं। भारत का संतुलित प्लेइंग इलेवन मैदान पर उतर सकता है।
पहले वनडे मैच के लिए टीम इंडिया का संतुलित प्लेइंग XI --
शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), शहबाज अहमद, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर.