Samachar Nama
×

Team India के नए चीफ सिलेक्टर का नाम लगभग तय, इस दिग्गज को मिल सकती है जिम्मेदारी 
 

--1111sehwag-agarkar

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। टी 20 विश्व कप में भारतीय टीम को मिली हार का ठीकरा कहीं ना कहीं बीसीसीआई ने चयनसमिति के सिर फोड़ा है।इस वजह से ही बीसीसीआई ने चेतन शर्मा की अगुवाई वाली चयन समिति को बर्खास्त कर दिया । यही नहीं नई चयन समिति का गठन करने के लिए बीसीसीआई ने आवेदन भी मांगे हैं।

T20 WC के एक भी मैच में क्यों Yuzvendra Chahal को नहीं मिला मौका, इस दिग्गज खिलाड़ी ने किया बड़ा खुलासा 

--1---111

इस बीच एक दिग्गज का नाम चर्चा में आ गया है जो नया चीफ सिलेक्टर बन सकता है। पिछली बार चीफ सिलेक्टर बनने से रह गए पूर्व तेज गेंदबाज अजीत आगरकर  बीसीसीआई की पहली पसंद होंगे। अजीत आगरकर  क्यों चीफ सिलेक्टर बन सकते हैं,इसकी कई वजहें हैं ।अजीत के पास तीनों प्रारूप में खेलने का अनुभव है । वह टेस्ट और वनडे  के अलावा 4 टी 20 अंतर्राष्ट्रीय में भी देश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं ।

जानिए Team India की चयन समिति पर क्यों गिरी BCCI की गाज, ये रहे  5 बडे़े कारण  

"--1111sehwag-agarkar11111" "ajit agarkar111111" "ajit agarkar"

अजीत आगरकर फिलहाल आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स के कोचिंग स्टाफ से जुड़े हुए हैं।ऐसे में उसका अनुभव खिलाड़ियों के चयन में अहम होगा। अजीत आगरकर ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके युवा खिलाड़ियों के साथ अच्छे संबंध हैं ।आईपीएल में  युवा खिलाड़ियों के साथ अजीत आगरकर ने काफी काम किया  है।

Suryakumar Yadav ने बड़ी उपलब्धि हासिल की, विराट और रोहित जैसे दिग्गज बल्लेबाज छूट गए पीछे 

"--1111sehwag-agarkar11111" "ajit agarkar111111" "ajit agarkar"

अजीत  आगरकर चीफ  सिलेक्टर बनते हैं तो उन्हें दिल्ली कैपिटल्स का साथ छोड़ना होगा। अजीत आगरकर ने  26 टेस्ट में देश का प्रतिनिधित्व किया और 58 विकेट लिए हैं। वहीं 191 वनडे मैचों में 299 विकेट उनके नाम दर्ज हैं।4 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में  3 विकेट  चटकाए हैं। इसके अलावा घरेलू क्रिकेट में उनका जलवा रहा । 110  प्रथम श्रेणी मैचों में 299  विकेट, 270 लिस्ट ए मैचों में 420 विकेट चटकाए। वहीं 62 टी20 मैचों में 47 विकेट लेने का काम किया ।

"--1111sehwag-agarkar11111" "ajit agarkar111111" "ajit agarkar"

Share this story