Samachar Nama
×

इस दिग्गज खिलाड़ी की लव स्टोरी है बहुत ही फिल्मी,  IPL की चीयरलीडर पर हार बैठा था दिल
 

-de-cock-wife

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। इन दिनों टी20 विश्व कप का आयोजन ऑस्ट्रेलिया की धरती पर हो रहा है। टूर्नामेंट16 अक्टूबर से शुरु हुआ है और फाइनल मैच 13 नवंबर को खेला जाएगा। इन सब बातों के बीच यहां एक खिलाड़ी की निजी जिंदगी की बारे में बात करने वाले हैं। हम बात कर रहे हैं दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी क्विंटन डीकॉक की लव स्टोरी की है।

IPL 2023 के मिनी ऑक्शन को लेकर आया बड़ा अपडेट, इस दिन सजेगी खिलाड़ियों की मंडी

Quinton de Kock-1--1113331111111111111111.JPG

बता दें कि दक्षिण अफ्रीका का यह खिलाड़ी एक चीयरलीडर पर दिल हार बैठा था और बाद में उससे शादी भी की।क्विंटन डीकॉक ने साल 2015 में साशा हार्ली से सगाई की थी, वहीं इसके एक साल के बाद यानि साल 2016 में उन्होंने शादी की। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि क्विंटन डीकॉक की वाइफ पत्नी साशा हार्ली आईपीएल में चीयरलीडर रह चुकी हैं।

T20 World Cup 2022 के पहले दिन ही इस युवा खिलाड़ी ने वर्ल्ड रिकॉर्ड पर जमाया कब्जा, पाकिस्तानी दिग्गज को पछाड़ा

Quinton de Kock-1--1113331111111111111111.JPG

बताया जाता है कि क्विंटन डीकॉक की साशा हार्ली से पहली मुलाकात आईपीएल के दौरान ही हुई थी। साल 2012 में लॉयन्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला खेला गया था। इस मैच  के दौरान ही क्विंटन डीकॉक ने साशा हार्ली  को पहली बार देखा था।
Quinton de Kock-1--1113331111111111111111.JPG

गौरतलब हो कि साशा हार्ली सोशल मीडिया पर काफी सक्रीय रहती हैं और उनकी काफी फैन  फॉलोइंग हैं।क्विंटन डीकॉक की पत्नि अपनी खूबसूरती और ग्लेमर्स अवतार के लिए भी सुर्खियों में रहती हैं। बता दें कि क्विंटन डीकॉक दक्षिण अफ्रीका टीम के मुख्य सदस्य तो हैं ही , साथ ही आईपीएल में भी उनका जलवा देखने को मिलता है।  आईपीएल में पहले वह मुंबई इंडियंस के लिए खेले हैं, वहीं  आईपीएल 2022 में वह केएल राहुल की  अगुवाई वाली  लखनऊ सुपरजायंट्स का हिस्सा थे।

Quinton de Kock-1--1113331111111111111111.JPG

Share this story

Tags