SL के खिलाफ T20i सीरीज के लिए कल सकता है Team का ऐलान, जानिए कैसा होगा भारतीय स्क्वॉड
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। नए साल की शुरुआत में ही भारतीय टीम का सबसे पहले सामना श्रीलंका से होने वाला है। भारत और श्रीलंका के बीच जनवरी के महीने में सबसे पहले तीन टी 20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी, जिसकी शुरुआत 3 जनवरी से होगी ।वहीं इसके बाद तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी।श्रीलंका के खिलाफ टी 20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कल हो सकता है।
AUS vs SA: कैमरून ग्रीन ने मचाया गदर, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ऐसे झटके 5 विकेट
टी 20 सीरीज के तहत हार्दिक पांड्या कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं। टी 20 विश्व कप के बाद से ही हार्दिक पांड्या को कप्तानी दिए जाने की बात कही जा रही है । वहीं टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा चोट के चलते बाहर हैं।रोहित शर्मा को लेकर बीसीसीआई कोई जोखिम नहीं लेना चाहेगा ,ऐसे में हिटमैन को श्रीलंका के खिलाफ टी 20 सीरीज से आराम दिया जा सकता है।श्रीलंका के खिलाफ टी 20 सीरीज से अनुभवी विराट कोहली को भी आराम दिया जा सकता है।
Babar Azam ने मचाया तहलका, दिग्गज Ricky Ponting का रिकॉर्ड तोड़ डाला
वहीं ख़बर है कि केएल राहुल अपनी शादी की तैयारी की वजह से सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। इन बड़े सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में युवा खिलाड़ियों को टी 20सीरीज के तहत मौका मिलेगा। सूर्यकुमार यादव की भी टीम इंडिया में वापसी होगी।
श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा और ऋषभ पंत को मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज के तौर पर मौका मिलेगा श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज लंबे वक्त से चोट के चलते बाहर चल रहे रविंद्र जडेजा की भी भारतीय टीम वापसी हो सकती है । इसके अलावा और कई स्टार खिलाड़ियों को मौका मिलने की संभावना रहने वाली है। बता दें कि टीम इंडिया साल 2023 में घरेलू धरती पर कई अहम टीमों की मेजबानी अब करने वाली है।
टीम इंडिया का संभावित स्क्वॉड
शुभमन गिल, पृथ्वी शॉ, ईशान किशन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षल पटेल, शार्दुल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, दीपक हुड्डा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, अक्षर पटेल.