T20 World Cup 2022 नीदरलैंड के खिलाफ मैच के लिए टीम इंडिया का प्लेइंग XI तय, इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।टी 20 विश्व कप 2022 का भारतीय टीम ने शानदार आगाज किया और पहले ही मैच के तहत पाकिस्तान को 4 विकेट से मात दे दी । टीम इंडिया अब दूसरे मैच के तहत 27 अक्टूबर को नीदरलैंड से भिड़ंने वाली है। पाकिस्तान को मात देने के बाद रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम के हौसले बुलंद हैं, लेकिन टीम इंडिया नीदरलैंड के खिलाफ मैच में बदलाव के साथ उतर सकती है।
ENG VS IRE Live T20 World Cup 2022 इंग्लैंड ने जीता टॉस , देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI

नीदरलैंड के खिलाफ होने वाले मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन की बात करें तो रोहित शर्मा और केएल राहुल के रूप में टीम की ओपनिंग जोड़ी उतरने वाली है। पाकिस्तान के खिलाफ रोहित और राहुल दोनों ही ओपनर बल्लेबाज फ्लॉप रहे। नंबर तीन पर विराट कोहली ही खेलेंगे,जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ जीत में बड़ी भूमिका निभाई थी।
विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 82 रनों की पारी खेली थी। नंबर चार पर सूर्यकुमार यादव का भी खेलना तय है। विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में भारतीय टीम में बदलाव देखने को मिल सकता है। दिनेश कार्तिक की जगह कप्तान रोहित शर्मा ऋषभ पंत को मौका दे सकते हैं।ऑलराउंडर के रूप में हार्दिक पांड्या फिट हैं, उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में ही गेंद और बल्ले से दमदार प्रदर्शन किया।
इस दिग्गज खिलाड़ी की लव स्टोरी है बहुत ही फिल्मी, IPL की चीयरलीडर पर हार बैठा था दिल

स्पिनर के रूप में टीम आर अश्विन ,युजवेंद्र चहल खेल सकते हैं।वहीं तेज गेंदबाजों के रूप में टीम के लिए भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी खेलेंगे । इन तीनों ही तेज गेंदबाजों ने पहले ही मैच में पाकिस्तान के खिलाफ भी प्रभावशाली गेंदबाजी की।
T20 WC 2022 के बाद राहुल द्रविड़ की जगह टीम इंडिया कोच बनने के बड़े दावेदार होंगे ये 4 दिग्गज

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन:
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी


